बरेली : गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे के बाद उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री ने पुलों का सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया है, जिसके बाद बरेली मंडलायुक्त सयुक्ता समदार ने बरेली में शहर के बीच किला नदी पर बने पुल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पता चला कि बरेली के किला पुल पर क्रैक है. फुटपाथ पर इसकी सरिया भी दिखने लगी है. सुरक्षा कारणों से अब इस पुल पर भारी वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है.
बरेली का यह पुल 40 साल पुराना है. यह पुल शहर के बीच लखनऊ-दिल्ली राजमार्ग को जोड़ता है.
गुजरात पुल हादसे के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने प्रदेश के पुराने पुलों की हालत पर रिपोर्ट तलब की है. इसी क्रम में मंडलायुक्त ने पुल का निरीक्षण किया और निरीक्षण में पुल को जर्जर पाया.