Monday, February 24, 2025

बरेली:22 साल के युवक की Mob Lynching,video Viral,6 के खिलाफ नामजद और 40 अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज

बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली में 22 साल के युवक के साथ मॉब लिंचिंग (Mob Lynching) की घटना सामने आई है. यहां एक कार सवार युवक को दूसरे समुदाय के लोगों ने जमकर पीटा. फिर उसे उसे बाइक पर बैठाकर लेकर भागने लगे.भीड़ ने कार में भी तोड़फोड़ की…

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 6 नामजद और 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी है. मामला शहर थाना सुभाष नगर  का है .चश्मदीदों के मुताबिक एक  युवक अपने भाई के साथ कार से जा रहा था, इस दौरान सड़क पर उसकी कार से एक बाइक की टक्कर हो गयी. बाइक से टक्कर होने के बाद बहस हुई और गुस्साए लोगों ने कार सवार युवक पर हमला बोल दिया. तुरंत भीड़ इकट्ठा होगई और भीड़ ने कार सवार युवक को इतना मारा कि वो मरनासन्न हो गया. खून से लथपथ लड़के को लोग मारते रहे और भीड़ तमाशाई बन कर देखती रही.

स्थानीय लोगों ने पीडितों के भीड़ से बचाया

इतने पर भी मामला नहीं रुका. मारपीट करनेवाले दूसरे समुदाय के लोगों ने घायल युवक को बाइक उठाकर भागना शुरु कर दिया . कुछ लोग जब घायल युवक को बचाने आये तो उसपर भी विशेष समुदाय के लोगों ने हंमला बोल दिया. किसी तरह लोगों ने  घायल युवक को हमलावर भीड़ से बचाया गया औऱ उसे अस्पताल तक ले गये ,उसे अस्पताल में  भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है..घटना की जानकारी मिलने के बाद हिंदु संगठनो के लोगों ने थाने का घेराव शुरु कर दिया है.  मामूली सी टक्कर ने विकराल रुप से लिया है. सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने एहतियातन कार्रवाई शुरु कर दी है . घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है .

ये भी पढ़े :-

Baba Vs Tej Pratap: बाबा बगेश्वर पर गर्म हुए तेजप्रताप, कहा-बिहार में राम नहीं…

दो लोग किया गये गिरफ्तार

मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो लोगों के गिरफ्तार किया है. बाकी लोगों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई गई है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news