कानपुर देहात के रनियां थाने में कस्टडी के दौरान व्यापारी बलवंत की हत्या के मामले में पीडित परिवार यूपी के कैबनिटे मंत्री कैबिनेट मंत्री राकेश सचान और संसद देवेंद्र सिंह भोले से मिलने पहुंचा. यूपी के कैबिनेट मंत्री से अपना दुखड़ा बयान करते करते मृतक बलवंत की मां बेसुध हो गई. जिसके बाद वहां मौजूद प्रशासन और परिजनों में हड़कंप मच गया. जिसके बाद उनको संभालने के लिए यूपी के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान और सांसद देवेंद्र सिंह भोले सामने आए. वहीं प्रशासन के रवैए पर एक बार फिर सांसद देवेंद्र सिंह भोले खासे नाराज दिखाई दिए और जमकर अधिकारियों की क्लास लगाई. मंत्री राकेश सचान ने पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपये की सहायता राशि का चेक दिया साथ ही 4 बीघा जमीन आवंटित किए जाने का प्रमाण पत्र और कुछ और सुविधाओं के पेपर पीड़ित परिवार को सौंपे.
12 दिसंबर को व्यापारी बलवंत की कस्टडी में मौत
मामला 12 दिसंबर का है जब सरैया लालपुर के रहन वाले स्थानीय व्यापारी बंलवंत सिंह को पुलिसे ने पूछताछ के लिए उठाया था और पुलिस बर्बरता के कारण उसकी मौत हो गई थी. मौत के बाद आरोपी पुलिसकर्मी पर हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था.इस मामले में घटना में शामिल SOG प्रभारी प्रशांत गौतम को गिरफ्तार कर देल भेंज दिया गया है. मामले में 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित भी किया गया है.