Tuesday, March 11, 2025

Balaji Telefilms: साल भर में 186% रिटर्न, लव, सेक्स और धोखा-2 अप्रैल में होगी रिलीज

Balaji Telefilms: बुधवार को शेयर बाजार के कामकाज में दोपहर के कामकाज में कमजोरी दर्ज की जा रही थी और दोपहर 12.15 बजे बीएसई सेंसेक्स 421 अंक की कमजोरी पर 71,133 अंक के लेवल पर कामकाज कर रहा था. National Stock Exchange का निफ्टी इस समय 21630 अंक के लेवल पर कामकाज कर रहा था. शेयर बाजार के कामकाज में कमजोरी के बीच बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड के शेयरों में 1.44 फ़ीसदी की तेजी दर्ज की जा रही थी और यह 123 रुपए के लेवल पर कामकाज कर रहे थे.

Balaji Telefilms के शेयर पिछले 1 महीने में 28 फ़ीसदी मजबूत हुए हैं

बालाजी टेली फिल्म 1240 करोड रुपए के मार्केट कैप वाली एक कंपनी है जिसके शेयरों का 52 हफ्ते का उच्च स्तर 132 रुपये जबकि 52 हफ्ते का निचला स्तर ₹35 है. बालाजी टेली फिल्म के शेयर पिछले 1 महीने में 28 फ़ीसदी मजबूत हुए हैं और निवेशकों को 96 रुपए के लेवल से 27 रुपए का रिटर्न दे दिया है.
पिछले 6 महीने में बालाजी टेली फिल्म के शेयर ने 57 रुपए के निचले स्तर से निवेशकों को 114 फ़ीसदी का बंपर रिटर्न दिया है. बालाजी टेली फिल्म के शेयर 14 फरवरी 2023 को साल भर पहले ₹43 के लेवल पर थे जहां से निवेशकों को 186 फ़ीसदी का बंपर रिटर्न मिला है.

यें भी पढें: BLS E-Services IPO: खुलते ही इस IPO पर टूट पड़े लोग,1 घंटे में 100% सब्सक्राइब, भाव 140 रुपये

बालाजी टेली फिल्म्स लिमिटेड टीवी, सिनेमा और ओटीटी के लिए कंटेंट बनाने वाली एक कंपनी है. बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि कंपनी ने लव, सेक्स और धोखा-2 की रिलीज डेट जारी कर दी है. यह फिल्म 19 अप्रैल 2024 को दिखाई जाने वाली है.

बालाजी टेलीफिल्म्स में इन फिल्मों की चर्चा काफी समय से है

ग्राहकों के बीच बालाजी टेलीफिल्म्स के इस फिल्म की चर्चा काफी समय से है और दर्शक इसके दूसरे वर्जन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. कंपनी ने घोषणा की है कि 19 अप्रैल 2024 को लव, सेक्स और धोखा 2 फिल्म रिलीज की जा रही है. शेयर बाजार में लिस्टेड बालाजी टेली फिल्म टेलीविजन ब्रॉडकास्टिंग कंपनियों के लिए कंटेंट बनाने के लिहाज से शुरू हुई थी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news