वाराणसी
32 साल पहले कांग्रेस नेता अजय राय के भाई अवधेश राय की हत्या के मामले में मुख्तार अंसारी दोषी करार दिये गये. वाराणसी के एपीएमएल कोर्ट ने फैसला सुनाया. इस केस में मुख्तार अंसारी और पूर्व विधायक अब्दुल कलाम नामजद थे. गौरतलब है कि 3 अगस्त 1991 को अजय राय के भाई अवधेश राय की उनके घर के सामने ही हत्या कर दी गई थी
हत्या कब औऱ कैसे ?
उत्तर प्रदेश के कांग्रेस नेता अजय राय के भाई अवधेश राय की 3 अगस्त 1991 को उनका घर के सामने ही गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. घर का बाहर ही उनके उपर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. जिसमें मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी. बताया जाता है कि ये हत्या निजी दुश्मनी के कारण की गई थी.
अवधेश राय की हत्या में मुख्तार और अब्दुल कलाम नामजद आरोपी
अवधेश राय की हत्या का आरोप उस समय के बाहुबली मुख्तार अंसारी और उसके सहयोगी पूर्व विधायक अब्दुल कलाम पर लगा था . अवधेश राय की हत्या मामले में मुख्तार अंसारी और पूर्व विधायक अब्दुल कलाम नामजद आरोपी थे. इस मामले में पिछले 32 सालों से सुनवाई चल रही थी. बताया जाता है कि इस छानबीन के बीच में ही मामले की केश डायरी भी गायब हो गई थी. केस डायरी गायब कराने का भी आरोप मुख्तार अंसारी पर लगा था.
आखिरकार लंबी जांच और राजनीतिक उठापटक के बीच 32 साल बाद इस मामले में वाराणसी के एमपीएमएल कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को दोषी करार दिया . दोपहर 2 बजे मामले में सजा का ऐलान होगा.