Monday, December 23, 2024

Bageshwar baba fined: पटना ट्रैफिक पुलिस ने बेल्ट नहीं पहनने पर बाबा बागेश्वर पर लगाया हज़ार रुपये का जुर्माना

बिहार में बाबा बागेश्वर (Baba Bageshwar) को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बाबा 13 से 17 मई तक पटना में हनुमान कथा कह कर चले गए लेकिन राजनीतिक बयानबाजी अभी भी जारी है. इस बीच पटना ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों के उल्लंघन के लिए बागेश्वर धाम प्रमुख और स्वयंभू संत धीरेंद्र शास्त्री (Baba Bageshwar) पर एक हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया है. बाबा पर आरोप है कि उन्होंने कार में सीट बेल्ट लगाए बिना यात्रा की.

क्या है पूरा मामला

दरअसल 13 मई को जब बाबा बागेश्वर पटना पहुंचे थे तब बीजेपी सांसद मनोज तिवारी उन्हें अपने साथ अपनी कार में पटना हवाई अड्डे से पनाश होटल तक ले गए थे. इस दौरान दोनों ने सीट बेल्ट नहीं लगाया था. इस घटना के लिए पटना के ट्रैफिक एसपी पूरन कुमार झा ने मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की थी. इस टीम ने टीम पटना एयरपोर्ट से पनाश होटल तक के रास्ते के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और वीडियो सबूत हासिल करने के लिए एक मीडिया संस्थान की मदद भी ली. जिसके बाद बाबा के खिलाफ चालान काटा गया है.

ऑनलाइन भेजा गया है चालान

पटना के ट्रैफिक एसपी का कहना है कि बाबा ने डिप्टी एसपी-1 के इलाके में नियम तोड़ा गया था. इसलिए उनपर जुर्माना लगा है. ट्रैफिक एसपी ने शुक्रवार (19 मई) को सीट बेल्ट नहीं पहनने के जुर्म में एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. बाबा को चालान ऑनलाइन भेजा गया है और जुर्माने की रकम जमा करने के लिए कहा गया है.

ये भी पढ़ें – PM Modi’s foreign trip: पीएम मोदी 6 दिनों के विदेश दौरे पर रवाना, 3 देशों में दुनिया के दो दर्जन से अधिक नेताओं से करेंगे बात

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news