बदायूं में चूहे को मारने के आरोप में एक शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. मामला सदर कोतवाली क्षेत्र का है. पशु प्रेमी विकेंद्र ने मनोज नामक शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. मनोज पर आरोप है कि उसने चूहे की पूछ में पत्थर बांध उसे नाले में फेंक दिया जिससे चूहे की मौत हो गई.
बदायूं में चूहे को मारने के आरोप में एक शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. मामला सदर कोतवाली क्षेत्र का है. पशु प्रेमी विकेंद्र ने मनोज नामक शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है कि उसने चूहे की पूछ में पत्थर बांध उसे नाले में फेंक दिया जिससे चूहे की मौत हो गई.#AnimalCruelty #upnews pic.twitter.com/lUqqBWmTRB
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) November 28, 2022
क्या था मामला
बताया जा रहा है कि 24 नवंबर को पनवड़ीया मोहल्ले का मनोज कुमार चूहे की पूछ में पत्थर बांधकर अपने बच्चों के साथ उसे नाले में फेंक रहा था तभी वहाँ से गुजर रहे पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने यह देख कर उसे ऐसा करने से मना किया लेकिन उसके बावजूद उसने चूहा नाले में फेंक दिया. बमुश्किल पशु प्रेमी विकेंद्र ने चूहे को नाले से बाहर निकाला लेकिन तब तक चूहे ने दम तोड़ दिया था. विकेंद्र ने इस बात की शिकायत 25 नंवबर को थाने में दी.
पुलिस ने क्या कार्रवाई की
विकेंद्र ने पुलिस से मांग की कि वो मनोज के खिलाफ पशु क्रूरता की अधिनियम के तहत 429,11(1) (1) मामला दर्ज करे. विकेंद्र के प्रार्थना पत्र मिलने के बाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने पशु चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखकर चूहे का पोस्टमार्टम करवाने की दरखास्त की. 25 नवंबर को चूहे का पोस्टमार्टम आईवीआरआई बरेली से कराया गया जिसकी रिपोर्ट 7 दिन बाद आयेगी. रविवार देर रात मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली. फिलहाल प्रकरण इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.