बिहार विधानसभा का बजट सत्र पहल दिन से हंगामेदार है. लगातार पक्ष और विपक्ष का दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. मंगलवार को आरजेडी नेता सुधाकर सिंह ने अपनी ही सरकार के मुख्यमंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था, तो वहीं आज CPI के महबूब आलम ने सारी हदें पार करते हुए बीजेपी को लेकर शर्मनाक बयान दिया.
बीजेपी को बताया देशद्रोहियों की औलाद
भाकपा माले विधायक महबूब आलम ने बीजेपी पर हमलावर होते हुए उन्हें देशद्रोहियों की औलाद तक बता दिया . इतना ही नहीं सदन में यहां तक कह गये कि भारतीय जनता पार्टी ने अंग्रेजों के तलवे चाटे हैं.
दरअसल भाकपा माले विधायक दल के नेता महबूब आलम जब सदन में बोल रहे थे तो बीजेपी इसके पहले वॉक आउट कर चुकी थी. महबूब आलम ने बीजेपी के ऊपर निशाना साधते हुए कहा कि ये सावरकर की औलाद हैं. ये देशद्रोहियों की औलाद हैं. महबूब आलम ने कहा कि आजादी की लड़ाई के वक्त अंग्रेजों का तलवा चाटने वाले लोग हैं.
महबूब आलम ने पीएम मोदी पर भी साधा निशाना
CPI विधायक महबूब आलम के निशाने पर पीएम मोदी भी रहे. महबूब आलम ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि इनके प्रधानमंत्री (PM MODI) लफ्फाजी के दम पर देश को गुमराह करने में कामयाब हो गए हैं. संसद में पीएम छाती ठोक रहे थे. इनके पास मुसलमान के खिलाफ बोलने के सिवाय कुछ भी नहीं है. बीजेपी ने मुसलमान के खिलाफ बोलने के लिए पाकिस्तान को प्रतीक बना लिया है जबकि हमारा पाकिस्तान से क्या लेना देना है.
महबूब आलम के बयान पर बीजेपी का पलटवार
CPI नेता के बयान पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने ‘सावरकर की औलाद’ के जवाब में महबूब आलम को ‘मीर जाफर’ की औलाद बता दिया है. यानी भाषा की मर्यादा तार तार करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है.