Thursday, February 6, 2025

Humsafar Resort: रामपुर में आज़म खान के रिसॉर्ट पर चला बाबा का बुलडोजर, सरकारी ज़मीन के अतिक्रमण का था आरोप

रामपुर में हमसफर रिज़ॉर्ट Humsafar Resort पर मंगलवार सुबह अचानक प्रशासन की टीम 3 बुलडोजर और भारी फोर्स लेकर पहुंची. समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आज़म खान के इस रिज़ॉर्ट को चंद घंटों में प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया. ये कार्रवाई बीजेपी नेता की शिकायत के बाद की गई.

Humsafar Resort, अवैध अतिक्रमण हटाया गया-डीएम

प्रशासन की इस कार्रवाई पर रामपुर के डीएम जोगिंद्र सिंह कहते हैं, “… यह एक अवैध अतिक्रमण था… उन्होंने स्वीकार किया था कि यह अतिक्रमण था और 5 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना भी भरा था. सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के हमारे अभियान के तहत, हमने आज यह अभियान चलाया… इस भूमि पर अतिक्रमण के कारण क्षेत्र में पानी की कमी थी. अब इसे ग्राम पंचायत को सौंप दिया जाएगा और इसका प्रभावी ढंग से उपयोग किया जाएगा…”

पत्नी और बेटे के नाम था रिज़ॉर्ट

जानकारी के मुताबिक हमसफर रिज़ॉर्ट आज़म खान की पत्नी डॉ. तंजीन फातिमा और उनके बेटे अब्दुल्लाह के नाम है. तंजीम फातिमा पहले ही इस रिज़ॉर्ट के खिलाफ आए नोटिस को लेकर अदालत का दरवाज़ा खटखटा चुकी थी. ग्राम समाज की जमीन पर बने इस रिजॉर्ट को ढहाने से पहले प्रशासन ने नोटिस दिया था. जिसपर चले मुकदमे में तंजीम फातिमा को हार का सामना करना पड़ा था.

BJP विधायक आकाश सक्सेना ने की थी शिकायत

हमसफर रिजॉर्ट Humsafar Resort बनाने के मामले में शिकायत रामपुर के शहर विधायक आकाश सक्सेना ने की थी. आकाश ने सरकारी जमीन पर कब्जा का आरोप लगाते हुए प्रशासन पर इस रिजॉर्ट को ध्वस्त करने का दबाव बनाया था. जिसके बाद मंगलवार को प्रशासन ने ये कार्रवाई की.

ये भी पढ़ें-Putin Private Home : राष्ट्रपति पुतिन ने जिस घर में पीएम मोदी के साथ किया डिनर, उस घर की क्या है खासियत?

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news