Monday, December 23, 2024

CWC2023: पाकिस्तानी खिलाड़ी तोड़ेगा Virat Kohli का रिकॉर्ड, भविष्यवाणी से मचा बवाल

कराची :  CWC2023 (Cricket World Cup) में इंडियन टीम इन दिनों सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है और जीत की ओर अपने कदम बढ़ा रही है. Virat Kohli ने महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का 50 शतकों का रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच दिया है. हर जगह लोग विराट कोहली  Virat Kohli की ही तारीफ कर रहे है. यह भारत के लिए गर्व की बात है. पहले सचिन और फिर बाद में विराट कोहली Virat Kohli ने भारत का सर गर्व से उंचा कर दिया है.

Virat Kohli
                                                   Virat Kohli

Virat Kohli के रिकार्ड पर महानतम खिलाड़ी हुए नतमस्तक

आपको बता दे, क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी विराट कोहली की जमकर तारीफ की है उन्होंने बोला कि मुझे बेहद ख़ुशी है कि मेरा रिकॉर्ड किसी भारतीय ने तोडा है. यह बहुत गर्व की बात है. लेकिन रिकॉर्ड तो बनते ही टूटने के लिए है. विराट कोहली ने इस रिकॉर्ड को तोड़कर धमाल मचा दिया है. कोहली अब वनडे में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए है. वर्ल्ड कप 2023 से पहले सेमीफइनल में कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 117 रनों की पारी खेली और वनडे करियर में 50 शतक पूरे किए. सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्टीट में लिखा कि इससे अच्छा क्या हो सकता है.

 

 

‘Virat Kohli  का रिकार्ड तोड़ा बाबर आजम’

भारतीय खिलाड़ी विराट के रिकार्ड से भले ही हिंदुस्तान में लोग फूले नहीं समा रहे हैं लेकिन पड़ोसी देश पाकिस्तान में इस रिकार्ड को तोड़ने पर चर्चा शुरु हो गई है. पाकिस्तानी क्रिकेटर अकमल ने Virat Kohli  के रिकार्ड का जिक्र करते हुए कहा कि – ‘विराट कोहली के 50 वनडे शतकों का रिकॉर्ड टॉप 3 के अंदर बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज ही तोड़ पाएंगे. मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज उनका यह रिकॉर्ड नहीं तोड़ सकते हैं. हमारे पास बाबर हैं जो टॉप 3 में खेलते हैं. वो यह रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. हालांकि बाबर के अलावा एक और खिलाड़ी हैं जिनका नाम उन्होंने लिया और वो कोई और नहीं बल्कि शुभमन गिल हैं.

बाबर आजम का CWC2023 में प्रदर्शन

इस बयान के परे अगर पर्फोर्मस की बात करे तो इस वर्ल्ड कप में बाबर ने कोई ख़ास पर्फोर्मस नहीं दी. यही नहीं पाकिस्तान टीम ने भी अपना कोई ख़ास प्रदर्शन नहीं दिया. बाबर ने वर्ल्ड कप के बाद अपनी कप्तानी भी छोड़ दी. वही, बाबर ने वनडे करियर में अब तक 117 मैच में सिर्फ 19 शतक जड़ चुके है. ऐसे में यह देखना बहुत दिलचस्प होगा की विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने का ताज किसको मिलता है.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news