रामपुर : उत्तर प्रदेश में आज़म ख़ान के बेटे अब्दुल्लाह आज़म की याचिका खारिज होने के बाद आजम खान के विरोधी पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खान उर्फ नवेद मियां (Naved Miyan )की आखों में चमक आ गई है. आजम खान के पुराने विरोधी नवेद मियां (Naved Miyan) इसलिए खुश है कि आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की याचिका प्रयागराज हाईकोर्ट से खारिज कर दी गई है. इसके साथ ही ये तय हो गया है कि अब स्वार में विधानसभा के लिए उपचुनाव होंगे. इस चुनाव को लेकर ही नवेद मियां (Naved Miyan)ने दावा किया है कि जब कि जब चुनाव होंगे तो वो आजम खान के खिलाफ , सपा के खिलाफ , बीजेपी का जो भी उम्मीदवार होगा उसका समर्थन करेंगे. हालांकि नवेद अली (Naved Miyan )कांग्रेस से पूर्व प्रत्याशी रह चुके हैं, लेकिन यहां बात आजम खान की है इसलिए चिर विरोधी बीजेपी का समर्थन करने में भी उन्हें गुरेज नहीं है. नवेद मियां (Naved Miyan )का कहना है कि जब कोर्ट का जजमेंट आ गया है तो अब इसमें कोई शक नहीं है कि चुनाव होगा.
माना जाता है कि नवेद अली आजम खान के चिर प्रतिद्वंदी रहे हैं. इसलिए जब आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की याचिका हाइ कोर्ट से खारिज हुई तो न्यायपालिका को धन्यवाद दिया .नवेद अली ने न्यायपालिका का धन्यवाद करते हुए कहा कि – मैं धन्यवाद देना चाहता हूं हमारी ज्यूडिशरी का , उन्होंने सही फैसला लिया है.
नवेद अली ने कहा कि स्वार विधानसभा के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरु हो गई है.हम कोशिश करेंगे कि स्वार के उपचुनाव की सीट भी मुख्यमंत्री ( योगी आदित्यनाथ) के खाते में डाले जैसे पिछली बार की दोनों सीटें लोकसभा और सदर विधानसभा की सीटें मुख्यमंत्री को दी गई थी. इसी तरीके से वर्तमान में जो स्वार के उपचुनाव की सीट है वह मुख्यमंत्री के खाते में ही जाएगी हमने पूरी तैयारी कर रखी है . नवेद अली ने कहा कि कोई भी पार्टी किसी को भी प्रत्याशी बनाये हमारी कोशिश होगी कि हम वर्तमान सरकार के प्रत्यशी को विजयी बनायेंगे. हमने यह तय कर रखा है कि जो भी वर्तमान सरकार का प्रत्याशी होगा उसको पूरा सपोर्ट करेंगे .
पिछली बार भाजपा के सहयोगी अपना दल से नवेद मियां के बेटे को प्रत्याशी बनाया गया था . इस बार ये तय नहीं है कि टिकट किसे मिलेगा. लेकिन नवेद अली ने पहले ही ये कहकर अपना पक्ष मजबूत कर लिया है कि वो वर्तमान सरकार के प्रत्यशी को जिताने में मदद करेंगे.
नवेद अली ने आरोप लगया कि अब्दुल्लाह आज़म दो बार विधायक चुना गया , वह फर्जी दस्तावेजों पर चुना गया था.