Tuesday, March 11, 2025

Ayodhya Deepotsav : 51 घाटों पर दीपोत्सव से बनेगा World Record,आप भी बनिए दीपोत्सव का हिस्सा

अयोध्या: योगी सरकार हर साल की तरह इस बार भी अयोध्या के दीपोत्सव Ayodhya Deepotsav को दिव्य और भव्य बनाने की तैयारी कर रही है. इस बार भी 21 लाख दीये जलाकर पर्यटन विभाग विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में है. इस बार एक नया प्रयास भी किया है. इसके तहत आप भी घर बैठे दीपोत्सव का हिस्सा बन सकते हैं. ऐप के माध्यम से आप घर बैठे अयोध्या में एक से लेकर 51 दीयों तक दान देकर उन्हें रोशन कर सकते हैं.

 

Ayodhya Deepotsav

Ayodhya Deepotsav
Ayodhya Deepotsav

ऑनलाइन दे सकते हैं आप योगदान

पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने बताया कि विभाग ने ‘होली अयोध्या’ नाम से एक मोबाइल ऐप तैयार किया है. इससे आम लोग आसानी से घर बैठे अयोध्या के दीपदान में शामिल हो सकेंगे. यह मोबाइल ऐप एंड्रायड व एप्पल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. इस ऐप को कोई भी व्यक्ति डाउनलोड कर एक या उससे अधिक दीये अपने नाम से बुक कर सकते हैं.एक दीये के लिए जहां आपको 101 रुपए खर्च करने होंगे तो वहीं, 11 दीयों के लिए 251 रुपए, 21 के लिए 501 रुपए और 51 दीयों के लिए 1100 रुपए ऑनलाइन दे सकते हैं.

कूरियर से भेजा जाएगा प्रसाद

दीपों के पैकेज के हिसाब से साथ प्रसाद, रामनामी गमछा, सरयु का जल दानदाता को कूरियर से भेजा जाएगा. इस ऐप पर आने वाले आवेदन को जिला प्रशासन देखेगा और उसके अनुसार दीये जलवाने की व्यवस्था करेगा. उन्होंने कहा कि देश ही नहीं विदेशों में रह रहे लोग भी इस दीपोत्सव से जुड़ना चाहते हैं. इस बार 21 लाख दीपों के साथ अयोध्या के दीपोत्सव को लगातार छठवीं बार गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज कराने की तैयारी है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news