BIGG BOSS 17 का फिनाले जैसे जैसे करीब आता जा रहा है. दर्शकों के बीच बिग बॉस 17 के विनर को लेकर उत्सुकता बढ़ती ही जा रही है. घर के कंटेस्टेंट के बीच भी काफी झगड़ा देखने को मिल रहा है. वह हर टास्क में अपनी बेस्ट परफॉरमेंस दे रहे हैं ताकि घर से बेघर होने से बच सकें.
आपको बता दें कि इसी बीच बीते हफ्ते डबल एविक्शन देखने को मिला है. फैंस डबल एविक्शन देखकर हैरान हैं और उन्हें सरप्राइज भी मिला है. वहीं आयशा ने भी जाते जाते अपनी दुश्मनी मुनव्वर के साथ कायम रखी और उन्हें कुछ ऐसा कहा जिससे मुनव्वर का चेहरा उदास हो गया.
ये भी पढ़ें: Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा पर Hema Malini का खास कार्यक्रम, सीता बन स्टेज पर करेंगी परफॉर्म
बिग बॉस 17 के घर में बीते रोज फैमिली वीक में काफी तमाशा देखने को मिला है. शो पर ऑडियंस आई थी, जिनके सामने ही कंटेस्टेंट को लाइव परफॉर्मेंस देनी थी. इसके बाद जनता के वोटों के आधार पर एविक्शन की प्रक्रिया हुई, जिसमें आयशा खान को आउट कर दिया गया. इस वीक आयशा के साथ ईशा मालवीय को भी आउट कर दिया गया. शो के डबल एविक्शन से सभी काफी हैरान थे.
BIGG BOSS 17 आयशा हुई घर से बाहर
आयशा खान को जनता की वोटिंग के आधार पर घर से बेघर कर दिया गया है. इस बार एलिमिनेशन की लिस्ट में आयशा के साथ विकी जैन, अंकिता लोखंडे और ईशा मालवीय का नाम शामिल था. जैसे ही बिग बॉस ने आयशा का नाम लेते हुए कहा कि शो से आपका सफर अब यहीं पर खत्म होता है, ये सुनते ही उन्हें काफी बुरा लगा लेकिन कहीं न कहीं आयशा को इस बात का अंदाजा था कि वो इस वीक आउट हो सकती हैं.
THE MOMENT #AyeshaKhan got Evicted!!
& #AnkitaLokhande #VickyJain #IshaMalviya reached to Finale week 🙃#MannaraChorpa ne apni bat prove kar di 😍Follow me Pls 🙏#BB17 #BiggBos17 #BiggBoss #BiggBoss17 #MunAra #AnkuHolics pic.twitter.com/LfEGYTA0ik
— Bigg Boss Livefeed_24X7 (@Sk_Khonji__24X7) January 20, 2024
आयशा ने घर से जाते हुए मुनव्वर से कहा
उधर अभिषेक, अरुण और मन्नारा चोपड़ा ने भी आयशा को गले लगाकर विदा किया. मन्नारा ने कहा कि जल्दी ही मिलते हैं तेरी फिल्म के प्रीमियर पर हैदराबाद में. इसके बाद आयशा, मुनव्वर से हाथ मिलाती हैं और कहती हैं, ‘सफर यहीं पर खत्म’. ये सुनकर मुनव्वर का चेहरा उतर जाता है लेकिन वो खुद पर कंट्रोल करते हुए आयशा को विदा करते हैं.