Monday, March 10, 2025

Aurangzeb row: अब AIMIM विधायक ने बताया औरंगजेब को ‘महान सम्राट’, अबू आज़मी मामले में की BJP की आलोचना

Aurangzeb row: समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी के बयान पर मचे बवाल के बीच एआईएमआईएम बिहार के अध्यक्ष और विधायक अख्तरुल ईमान ने मुगल बादशाह औरंगजेब पर टिप्पणी को लेकर विधानसभा से निलंबित किए गए आजमी के प्रति कड़ा समर्थन जताया है.
इमान ने राजनीतिक लाभ हासिल करने के लिए “घृणा की राजनीति” का इस्तेमाल करने के लिए भाजपा की आलोचना की और कहा, “भाजपा के पास घृणा की राजनीति के माध्यम से राजनीतिक लाभ प्राप्त करने के अलावा कोई अन्य काम नहीं है.”

“महान सम्राट” था औरंगजेब- विधायक अख्तरुल ईमान

ईमान ने औरंगजेब का बचाव करते हुए उसे “महान सम्राट” कहा और उसके योगदान पर प्रकाश डाला.
उन्होंने कहा, “औरंगजेब एक महान सम्राट था. उसने टोपियाँ सिलकर आजीविका अर्जित की. उसने करदाताओं के पैसे का इस्तेमाल खुद पर नहीं किया. उसे यहीं दफनाया गया. उसने अंग्रेजों की तरह लूटपाट करके नहीं छोड़ा, बल्कि इस देश की सेवा की. उसने भारत को एकीकृत किया, इसे अफगानिस्तान से बर्मा (म्यांमार) तक फैलाया और इसे ‘अखंड भारत’ बनाया. उसने मंदिरों और मस्जिदों दोनों के साथ समान व्यवहार किया.”

अबू आज़मी के खिलाफ कार्रवाई असंवैधानिक है- विधायक अख्तरुल ईमान

ईमान ने औरंगजेब को लेकर अबू आज़मी की टिप्पणी के इर्द-गिर्द उठे विवाद की भी आलोचना की और सवाल किया कि इस तरह की बहस क्यों छेड़ी जा रही है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से स्थिति का स्वतः संज्ञान लेने का आग्रह किया. उन्होंने पूछा, “तो, इस तरह का विवाद क्यों भड़काया जा रहा है?”
उन्होंने अबू आज़मी के खिलाफ की गई कार्रवाई की निंदा की और उन्हें असंवैधानिक करार दिया. ईमान ने कहा, “(अबू आज़मी के खिलाफ) कार्रवाई असंवैधानिक है.”

बीजेपी अबू आजमी को लेकर है हमलावर

इस बीच, दिल्ली भाजपा विधायक सतीश उपाध्याय ने गुरुवार को कहा कि ये (अबू आजमी) वे लोग हैं जो आक्रमणकारियों को अपना आदर्श मानते हैं.
उपाध्याय ने एएनआई से कहा, “देश में एक वर्ग है और अबू आजमी उनमें से एक हैं जो आक्रमणकारियों को अपना आदर्श मानते हैं. ये वे लोग हैं जो उन लोगों को आदर्श मानते हैं जिन्होंने बाहर से आकर हमारे देश पर हमला किया. देश के लिए असली बलिदान देने वालों के साथ खड़े न होना उनकी राजनीतिक मानसिकता को दर्शाता है.”

Aurangzeb row: महाराष्ट्र बजट सत्र के लिए निलंबित किए गए अबू आज़मी

इससे पहले बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आज़मी को मुगल बादशाह औरंगजेब पर उनकी टिप्पणी के लिए चल रहे बजट सत्र की पूरी अवधि के लिए निलंबित कर दिया था. आज़मी ने कथित तौर पर कहा था कि औरंगजेब एक “क्रूर प्रशासक” नहीं था और उसने “कई मंदिर बनवाए थे”. उन्होंने कहा कि मुगल बादशाह और छत्रपति संभाजी महाराज के बीच लड़ाई राज्य प्रशासन के लिए थी, न कि हिंदू और मुस्लिम के लिए.

ये भी पढ़ें-Jaishankar’s security breach: भारत ने की निंदा की, कहा- उम्मीद है ब्रिटेन सरकार “अपने राजनयिक दायित्वों का निर्वहन करेगी”

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news