Saturday, February 8, 2025

Auraiya Viral Video से यूपी की स्वास्थ्य सेवाओं पर उठे सवाल

उत्तर प्रदेश: Auraiya Viral Video औरैया जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की हालत कितनी बदतर है, इसका उदाहरण यहां सीएचसी में देखने को मिला. पानी गर्म करने के लिए बाल्टी में डाली गई रॉड छू जाने से अंजलि बेसुध हो गई.परिजन की नजर पड़ने पर उसे बेसुध हालत में सीएचसी ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने युवती को मृत घोषित कर दिया लेकिन जो इसके बाद हुआ वो शर्मनाक था. जो हुआ उसे सीएचसी परिसर में मौजूद लोग एक टक देखते रहे.युवक द्वारा अपनी बहन का शव मोटरसाइकिल से घर ले जाने का हृदय विदारक वीडियो Auraiya Viral Video सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बहन के शव को भाई बाइक पर ले जाने की कोशिश कर रहा है, वह रोता जा रहा है और दूसरी बहन शव को बाइक पर सीधा करने की कोशिश में जुटी है. दुपट्टे की सहायता से शव को सीधा करने की कोशिश की जा रही है.ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

Auraiya Viral Video से मचा बवाल

वीडियो वायरल होने के बाद यूपी के स्वास्थ्य मंत्रालय का कामकाज संभालने वाले उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के निर्देश पर संबंधित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक समेत दो चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने केन्द्र अधीक्षक और उक्त प्रकरण से संबंधित चिकित्सकों को तत्काल वहां से हटाये जाने का आदेश मुख्य चिकित्सा अधिकारी औरैया को दिया है. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को मरीजों के लिए एंबुलेंस सुविधा सुनिश्चित करने के आदेश दिये गए हैं.पद से हटाए गये सीएचसी अधीक्षक अविचल पांडेय ने कहा कि उन्हें इस घटना के बारे में जानकारी ही नहीं थी. उन्होंने कहा कि अगर मृतक युवती के परिजन शव वाहन मांगते तो उन्हें उपलब्ध कराया जाता.

समाजवादी पार्टी ने सरकार के घेरा

वहीं प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने इस मुद्दे को लेकर राज्य सरकार को घेरने की कोशिश की. पार्टी ने एक्स’ पर अपने पोस्ट में लिखा, ‘योगी आदित्यनाथ की सरकार में स्वास्थ्य सेवाओं का निकला जनाजा, बहन के शव को मोटरसाइकिल से घर ले गया भाई. औरैया के बिधूना में सीएचसी के बाहर बाइक पर बहन के शव को पीठ पर बांधकर घर ले जाने की खबर बेहद दुखद एवं इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना है. विकास के बड़े-बड़े दावे करने वाली भाजपा सरकार का प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग एक एंबुलेंस का इंतजाम ना कर सका. शर्मनाक.’’

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news