Saturday, November 23, 2024

यूपी के कई शहरों में PFI को लेकर ATS की छापेमारी, 55 लोग हिरासत मे लिये गये

लखनऊ :यूपी के 30 शहरों में रविवार को UP ATS ने छापेमारी की .इन छापेमारी के दौरान पूरे उत्तर प्रदेश से लगभग 55 लोग हिरासत में लिए गए है. राजधानी  लखनऊ समेत , मेरठ, मुरादाबाद, वाराणसी, आजमगढ़, सहारनपुर, गाजियाबाद समेत कई अन्य शहरों में एक साथ ATS (ATS RAID )का सर्च ऑपरेशन चला .

ATS(ATS RAID )सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक लखनऊ के विकास नगर से एक युवक को हिरासत में लिया गया है .

बीकेटी के अचरामऊ गांव में भी ATS (ATS RAID )ने छापा मारा है . एटीएस के कन्फर्म सूत्र के अनुसार UP ATS  ने पीएफआई और उससे जुड़े उनके अनुषांगिक संगठनों से जुड़े 55 लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.ATS अधिकारियों के मुताबिक जिन लोगों को हिरासत मे लिया गया है उनपर एजेंसी लंबे समय से नजर रखे हुए थी. एटीएस इन लोगो की  गतिविधियों पर लगातार नजर रख रही थी. पीएफआई से इनकी संलिप्तता और सक्तियता के आधार पर एटीएस पूछताछ कर रही है. एटीएस इनके  बैंक अकाउंट और आर्थिक लेनदेन पर भी जानकारी जुटा रही है.

यूपी एटीएस के मुताबिक  PFI पर बैन लगने के  बाद जांच एजेंसी को कुछ विदेशी मुद्रा के लेन देन का पता चला था. .खुफिया जांच एजेंसियों के हवाले से जानकारी मिली थी कि PFI एक बार फिर से संगठन को सक्रिय करने की कोशिश में है.विदेशों से पैसा इकट्ठा कर एक बार फिर से जमीन पर संगठन को खड़ा करने की कोशिश करने की फिराक में है. जमीन पर एक बार फिर से पीएफआई को जिंदा करने की कोशिश के इंपुट के बाद पूरे राज्य में एटीएस ने रविवार सुबह ताबड़तोड़ छापेमारी की. अब इस छापेमारी और हिरासत में लिये गये लोगों के बैंक अकाउंट और  अन्य संसाधनों के माध्मय से आये पैसे और अन्य लेनदेन की जानकारी एजेंसी जमा करेगी.

केंद्र सरकार ने पिछले साल यानी सितंबर 2022 में आतंकी गतिविधियों में संलिप्तता  को देखते हुए पीएफआई( पोपुलर फ्रंट ऑप इंडिया) समेत 8 संगठनों पर 5 साल के लिए बैन लगा दिया था.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news