Assembly Elections Jharkhand: झारखंड चुनाव से पहले बीजेपी प्रदेश में लोगों को लुभाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में उसके कई केंद्रीय मंत्री लगातार झारखंड का दौरा कर रहे हैं. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान तो हर दूसरे दिन ही झारखंड में नज़र आ रहे है. शुक्रवार को बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात की और कहा कि “…झारखंड में अपार संभावनाएं हैं, हम यहां के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे”
झारखंड में अपार संभावनाएं हैं-शिवराज सिंह चौहान
झारखंड के लातेहार में समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “…झारखंड में अपार संभावनाएं हैं, हम यहां के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. यहां आलू और नाशपाती की खेती होती है, मैं ICR से एक टीम भेजूंगा जो वैज्ञानिक तरीके से यहां खेती की सभी संभावनाओं पर विचार करेगी… जब यहां भाजपा की सरकार आई तो काम हुआ लेकिन कांग्रेस-JMM की सरकार ने पूरे झारखंड को तबाह और बर्बाद कर दिया है… लोग त्रस्त हैं, कानून व्यवस्था खत्म हो गई है. गठबंधन के लोग झारखंड को लूट रहे हैं. झारखंड की तकदीर और तस्वीर बदलने के लिए यहां सत्ता परिवर्तन जरूरी है, इसलिए हम परिवर्तन यात्रा निकाल रहे हैं… परिवर्तन यात्रा यहां परिवर्तन लाएगी, भाजपा की जीत निश्चित है.”
Assembly Elections Jharkhand:उन्होंने (JMM) चुनाव से पहले लाडली बहना योजना की नकल की है
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जेएमएम पर मध्य प्रदेश में चलाई गई लाड़ली बहन योजना का जिक्र करते हुए कहा कि, “उन्होंने (JMM) चुनाव से पहले लाडली बहना योजना की नकल की है… हेमंत सोरेन को हिसाब देना चाहिए… मध्य प्रदेश में इतने दिनों से लाडली बहना योजना चल रही है, महाराष्ट्र में लड़की बहना योजना चल रही है, छत्तीसगढ़, ओडिशा में जब से हमारी सरकार बनी है तब से बहनों के खातों में हम पैसे डाल रहे हैं… रोजगार बड़ा सवाल है, उन्होंने कहा था कि 5 लाख नौकरी और बेरोजगारी भत्ता देंगे लेकिन क्या उन्होंने एक नौकरी के लिए एक पैसा भी दिया?… पहले उन्होंने नौकरी नहीं दी और अब वे बच्चों को दौड़ा रहे हैं…”