Friday, October 18, 2024

Ashwini Choubey ने विपक्ष के तीन युवराज समेत लालू पर साधा निशाना,कहा- मोदी को हिन्दू सटिफिटेक की जरूरत नही

बक्सर : बिहार में लोकसभा चुनाव की आहटों के बीच राजनीतिक  माहौल गरमाया हुआ है. इसी बीच आज बाजेपी नेता  Ashwini Choubey एक दिन के दौरे पर बक्सर पहुंचे जहां उन्होने  लालू के साथ साथ सभी इंडिया गठबंधन के नेताओं पर जम कर जुबानी हमले किये . अश्विनी चौबे ने इंडिया गठबंधन के राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा  और इन सबके सरपरस्त लालू यादव पर अपनी भड़ास निकाली.

उन्हें सिर्फ अपने बेटे की चिंता है,मोदी जी को पूरे देश की चिंता है- Ashwini Choubey

बक्सर सांसद अश्विनी चौबे यहां आते ही विपक्ष पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि बेल पर जेल से बाहर आने वाले भ्रष्टाचारी हिंदुओं को सर्टिफिकेट की जरूरत है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नहीं. मोदी को हिंदू बनने के लिए किसी भी सर्टिफिकेट की आवयश्कता नहीं है. वे हिन्दू है, सनातनी है और हमेशा रहेंगे. वहीं उन्होंने लालू यादव को कहा कि उन्हें सिर्फ अपने बेटे की चिंता है. मोदी जी को पूरे देश की चिंता है.

इसके बाद अश्विनी चौबे ने पटना में तेजस्वी यादव को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बेरोजगारी के मुद्दे पर जवाब दिया कि वही लोग सिर्फ बेरोजगार है, जिन लोगों ने नौकरी के लिए लालू यादव को अपनी जमीन दी थी. ऐसे लोगो पर ही ईडी और सीबीआई का छापा पड़ रहा है. जितने भी लोग भ्रष्टाचार में शामिल है वो सभी जेल जाएंगे.

ये भी पढ़ें: IPS Transfer : 4 जिलों के SP समेत 8 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर, जानिए कौन कहां गया

आपको बता दें कि अश्विनी चौबे बक्सर के नगर भवन में हुए कार्यक्रम के दौरान करोड़ो रूपए की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने अपने संसदीय क्षेत्र में आये थे. लोकसभा चुनावों से पहले बीजेपी शीरिष नेतृत्व की ओर से बीजेपी के सांसदों के ये कहा गया है कि सभी सांसद चुनावों तक अपने क्षेत्र में रहें और कार्यकर्ताओं के सेथ मिलकर का मकरें. आज अश्विनी चौबे ने वही सहा बक्सर में अपने कार्यकर्ताओं के दिया औऱ कहा कि उन्हें 2024 के लोकसभा क्षेत्र में लोगों के साथ मिलकर काम करना है.

ये भी पढ़े:- PM Modi Bettiah Rally: लालू परिवार पर जमकर बरसे मोदी, कहा-गुंडाराज लाने वाला परिवार बिहार में युवाओं का सबसे बड़ा गुनहगार

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news