दिल्ली के बजट को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. दिल्ली का बजट पेश नहीं होने को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर विनती की है कि दिल्लीवासियों का बजट न रोका जाए. केजरीवाल ने अपने पत्र में पीएम से पूछा है कि आखिर वो दिल्ली से इतने नाराज़ क्यों हैं.
बजट रोका नहीं जवाब मांगा है-केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे
वहीं अब इस मुद्दे पर केंद्र सरकार की सफाई आ गई है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने इस मामले में केंद्र का पक्ष रखते हुए कहा है कि, “उन्होंने(AAP) अपने दिल्ली का बजट पेश किया है लेकिन उनके बजट में काफी विसंगति है जिसका जवाब मांगा गया है लेकिन वे हाय तौबा कर रहे हैं. सारा पैसा तो उन्होंने विज्ञापन पर खर्च कर दिया है. दिल्ली का विकास रुका हुआ है. गलियों में पानी भरा है.”
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि “लोगों के पास रहने के लिए मकान नहीं है. वे(AAP) लोगों में दुष्प्रचार कर रहे हैं कि उनका बजट रोका गया है पर उनसे केवल स्पष्टीकरण मांगा गया है, वे आप दे देंगे तो बजट पास हो जाएगा.”
केजरीवाल ने पीएम को लिखी चिट्ठी, पूछा आप दिल्ली से नाराज़ क्यों हैं
इस मुद्दे पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखी है. केजरीवाल ने पत्र में लिखा है, ‘‘पिछले 75 साल में यह पहली बार है जब किसी राज्य का बजट रोक दिया गया है. आप दिल्ली वालों से क्यों खफा हैं? दिल्ली का बजट मत रोकिए. हाथ जोड़कर दिल्लीवासी आपसे बजट पास करने की अपील करते हैं.’’
ये भी पढ़ें- Mehul Choksi: खड़गे का शायराना वार, कहा- विपक्षी नेताओं के लिए ED-CBI, पर मोदी…