ब्यूरो रिपोर्ट,बक्सर :भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे Ashwini Chaubey ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश पर निशाना साधा है.उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के लिए अब बीजेपी के दरवाजे पूरी तरह से बंद हो चुके हैं. अश्विनी चौबे ने नीतीश कुमार को इलाज करवाने की सलाह भी दे डाली.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बीजेपी लगातार हमला बोल रही है.
Ashwini Chaubey ने कहा नीतीश के लिए सारे दरवाज़े बंद
एक बार फिर से राजनीतिक गलियारे में नीतीश कुमार के एनडीए में लौटने की खबरें चल रही हैं.इन खबरों को जेडीयू की ओर से पूरी तरह से निराधार और महज अफवाह करार दिया गया है.इन अटकलों के बीच अश्विनी चौबे ने कहा कि नीतीश कुमार के लिए गांव के कार्यकर्ता से लेकर दिल्ली ऑफिस तक के सारे दरवाजे बंद हैं.नीतीश कुमार लालू यादव को डराते धमकाते रहे हैं.यह लुका छिपी का खेल चलता रहता है,क्योंकि दोनों का गठबंधन स्वार्थ के आधार पर हुआ है. अश्विनी चौबे ने दावा करते हुए कहा कि नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनने का लोभ था, जो अब खत्म हो चुका है.
नीतीश कुमार अटल बिहारी वाजपेयी के कारण बने सीएम
दो दिन पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में बहुत काम हुए.अटल जी ने हर क्षेत्र में मदद की, हमने काम भी किया है. हमारी बात को वह तुरंत स्वीकार करते थे. श्रद्धेय अटल जी की सरकार में हम तीन-तीन विभागों के मंत्री थे.नीतीश ने आगे कहा कि वे मुझे बहुत मानते थे. मुझे बिहार का मुख्यमंत्री बनाने में अटल जी का बहुत बड़ा योगदान है.