Wednesday, March 12, 2025

Ashwani Choubey ने किया कांग्रेस और आरजेडी का नामकरण- ऊपर युवराज और नीचे यमराज बैठे हुए हैं

बक्सर: बिहार में राजद और कांग्रेस के नेताओं ने जिस तरह से पाला बदलते हुए बीजेपी मे एंट्री मारी है उसने बिहार में राजनीतिक माहौल को गर्मा दिया है. कांग्रेस विधायक मुरारी गौतम, सिद्धार्थ सौरव और आरजेडी खेमे से संगीता कुमारी अपनी अपनी पार्टी से पाला बदलकर बीजेपी का दामन थाम लिया. इन नेताओं के बीजेपी में शामिल हो जाने के बाद बिहार में बीजेपी के हौंसले बुलंद हैं और बीजेपी के बड़े नेता ये दावा करने लगे हैं कि अभी क्या हुआ है , अभी तो और लोग लाइन में लगे हैं.जल्द ही उनकी एंट्री बीजेपी में होगी. Ashwani Choubey ने दावा किया है कि अभी बीजेपी में शामिल होने वालों की लाइन लगेगी

 

Ashwani Choubey का अजोबीगरीब बयान

दरअसल चुनाव आने से पहले ही राजनेताओं ने अपने विरेधियों के चित करने के लिए व्यंगवाणों से अपने तरसक का सजा लिया है और मौका मिलते ही तुनीर से व्यंग्यवाण छोड़ना शुरु कर देते हैं. ऐसा ही एक बयान बक्सर पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री Ashwani  Choubey दिया जब वो महागठबंधन पर निशाना साधते नजर आये. उन्होने राजद का साथ कांग्रेस को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि कि ऊपर युवराज बैठे हैं तो नीचे जमराज है. कांग्रेस और राजद के विधायक के भाजपा में आने के बाद उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार और अपराध से मुक्ति पाने को लेकर राजद और कांग्रेस के विधायक भाजपा में शामिल हुए हैं.उन्होंने कहा कि अभी कुछ लोग आए हैं. कल तक देखिए बहुत लोग आने वाले है. लाइन में लगे हुए है. उनको लगता था कि राजद में रहेंगे तो भ्रष्टाचारियों बन जाएंगे. जिससे मुक्ति पाने के लिए भाजपा में शामिल हुए है.

ऊपर युवराज और नीचे जमराज बैठे हुए हैं- Ashwani Kumar Choubey

वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अश्विनि चौबे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार करने वाली पार्टी है. कांग्रेस के दो दो नेताओं की भस्मासुर जैसी स्थिति बनी हुई है . उसके बाद भी कांग्रेस सुधरने का नाम नहीं ले रही है. इंडी गठबंधन में ऊपर युवराज और नीचे जमराज बैठे हुए हैं. युवराज अपनी सत्ता बचाने को लेकर नीचे यमराज को स्थापित कर रही है.

ये भी पढ़ें: Bihar Vidhan Sabha: विधायक टूटने पर महागठबंधन का विरोध प्रदर्शन, कांग्रेस ने की…

दरअसल बिहार में इन दिनों तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा को लेकर चर्चाएं तेज है, खबर है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी तेजस्वी यादव के साथ उनकी यात्रा में शामिल होने के लिए बिहार का रुख करने वाले हैं. ऐसे में बीजेपी राजद और कांग्रेस पर हमलावर है और उन्हें घेरने का एक भी मौका छोड़ने के लिए तैयार नहीं है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news