बक्सर में किसानों पर हुए पालिसियाँ अत्याचार के खिलाफ गुरुवार को केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे (Ashwani Choubey) ने राजधानी पटना के जयप्रकाश नारायण की मूर्ति के नीचे एक दिवसीय मौन उपवास किया. अपने मौन उपवास से पहले अश्विनी चौबे ने कहा कि “मैं आज मौन उपवास पर जा रहा हूं और जहां-जहां नीतीश कुमार समाधान यात्रा कर रहे हैं समस्या खड़ा कर रहे हैं आज किसानों को जिस प्रकार से पीटा गया किसान समस्या को लेकर परशुराम चतुर्वेदी जैसे तमाम लोग किसानों के आंदोलन के दौरान दम तोड़ दिया दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं हुई अंबेडकर की मूर्ति पर मैंने 24 घंटे का उपवास किया था और अब हम वहां जाएंगे जहां-जहां नीतीश कुमार ने समाधान खड़ा किया मैं बिहार सरकार को चुनौती देता हूं नीतीश कुमार समस्या कुमार बंद कर समाधान यात्रा नहीं व्यवधान यात्रा कर रहे हैं यह पिकनिक यात्रा कर रहे हैं”
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि “जहां-जहां नीतीश कुमार समाधान यात्रा करेंगे वो वहां धरना देंगे. उन्होंने कहा- नीतीश कुमार समस्या कुमार बंद कर समाधान यात्रा नहीं व्यवधान यात्रा कर रहे हैं यह पिकनिक यात्रा कर रहे हैं” #Bihar #BiharNews @NitishKumar @BJP4Bihar #BreakingNews pic.twitter.com/MBaDept72Y
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) January 19, 2023
नीतीश पीएम मोदी को बिहार नहीं आने देना चाहते-अश्विनी चौबे
इसके साथ ही बीजेपी नेता (Ashwani Choubey) ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार ने बिहार को 25 साल पीछे कर दिया है. नीतीश कुमार बिहार का विकास नहीं होने देना चाहते. उन्होंने कहा कि बक्सर पावर प्लांट को बंद करने की योजना नीतीश की है. दरभंगा एम्स को जमीन नहीं दे रहे है नीतीश कुमार. अश्विनी चौबे (Ashwani Choubey) ने आरोप लगाया कि नीतीश नहीं चाहते एम्स का शिलान्यास हो और प्रधानमंत्री मोदी बिहार आए. उन्होंने कहा कि 2024 चुनाव के चक्कर में योजनाओं को अटका रहे है नीतीश कुमार
नीतीश कुमार ने दिया अश्विनी चौबे को जवाब
अश्विनी चौबे (Ashwani Choubey) के समाधान यात्रा के साथ-साथ धरना देने की बात पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि अगर वो ये ही काम करेंगे तो उनकी पार्टी उनसे खुश होकर ज़रुर उनपर ध्यान देगी (बड़ा पद).
अश्विनी चौबे के समाधान यात्रा के साथ-साथ धरना देने की बात पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि अगर वो ये ही काम करेंगे तो उनकी पार्टी उनसे खुश होकर ज़रुर उनपर ध्यान देगी (बड़ा पद). #Bihar #BiharNews @NitishKumar @BJP4Bihar pic.twitter.com/2XDs3jO5ce
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) January 19, 2023