Sunday, September 8, 2024

ऋषि सुनक बने यूके के प्रधानमंत्री पर आशीष नेहरा को मिल रही है बधाई

भारतवंशी ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री बनने पर उन्हें दुनिया भर से बधाइयां मिल रही है. ऋषि सुनक से जुड़ी खबरें दिन भर मीडिया में सुर्खियां बन कर चलती रही.लेकन सोशल मीडिया पर ,जैसा कि अक्सर होता है, कुछ अलग ही माहौल रहता है. ऋषि सुनक के यूके पीएम बनने की खबर आते ही सोशल मीडिया पर एक खबर  ट्रेंड करने लगी. लोग अचानक भारतीय क्रिकेटर आशीष नेहरा को बधाइयां देते नजर आने लगे आये. कुछ लोगों ने नेहरा को ऋषि सुनक का बिछड़ा भाई बताया तो किसी ने उन्हें यूके का प्रधानमंत्री बनने की बधाई दी.सोशल मीडिया पर #kohinoor के नाम से ट्रेंड चला जिसमें लोगों ने अलग अलग तरीके से कोहिनूर हीरा भारत लाने की तरकीबें बताई .कुछ लोगो ने ऋषि सुनक को पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का कुंभ के मेले में बिछड़ा भाई बताया

समर कुमार नाम के ट्वीटर यूजर ने लिखा…

 

केजी दास गुप्ता ने लिखा.. यूके का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई #kohinoor लेकर वापस आओ

डी बॉस डी नाम के यूजर ने तो एक जैसे चेहरे की तुलना करते हुए ऋषि सुनक क जगह आशीष नेहरा को  यूके का प्रधानमंत्री बना कर भेजने तक की बात कही..@dbossd56 ना के यूजर ने लिखा-कोहिनूर को कैसे भारत लायें …

अमित परांजपेय नाम के यूजर ने लिखा – अगर आप कंफ्यूज हो रहे है तो बता दें..दाहिने में आशीष नेहरा और बायें में ऋषि सुनक हैं

 

दिन भर दुनिया भर की मीडिया में किसी ना किसी तरह से भारतवंशी ऋषि सुनक के यूके पीएम बनने की भर सुर्खियों में रही वहीं भारत की सोशल मीडिया पर अलग ही तरह से ऋषि सुनक के यूके पीएम बनने पर लोग बात करते नजर आये.

लोगों ने कोहिनूर वापस लाओ का हैशटैग(#)चलाया

एक ट्वीट जो दिन भर चलता रहा वो एक फोटशाप्ड तस्वीर थी जो किसी ने पीएम मोदी और आशीष नेहरा की फोटो शॉप करके बनाई

कैप्शन मे लिखा – पीएम मोदी और ऋषि सुनक कोहिनूर वापस कैसे लायें इसकी योजना बनाते हुए….

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news