Friday, November 22, 2024

“अरविंद केजरीवाल की साज़िश पकड़ी गई,यमुना में मिला रहे थे ज़हरीला केमिकल” – मनोज तिवारी

दिल्ली में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच घमासान मचा हुआ है. दोनों एक दूसरे को नीचा दिखाने का मौका नहीं छोड़ना चाहते. इसी कड़ी में गुरुवार को बीजेपी के नेता बीजेपी यमुना नदी की हालत दिखाने मीडिया के साथ पहुंचें. बहाना था छट की तैयारियों का जायजा लेना. बीजेपी की पूरी टोली जिसमें सांसद मनोज तिवारी , सांसद प्रवेश वर्मा, नेता मनिंदर सिंह सिरसा, पूर्व मीडिया रिलेशन हेड नीलकांत बख्शी और स्पोक्स्पर्सन निघत अब्बास , चेयरमैन केके शुक्ला शामिल थे कालिंदी कुंज घाट पर पहुंचे और नाव पर सवार होकर यमुना के निरीक्षण करते नज़र आए. इस मौके पर मनोज तिवारी ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर यमुना नदी में जहरीला केमिकल मिलाने का आरोप भी लगा दिया.


मनोज तिवारी का आरोप नदी में केजरीवाल मिला रहे थे ज़हर
यमुना नदीं के झाग को लेकर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने सनसनीखेज आरोप अरविंद केजरीवाल सरकार पर लगाए. मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री यमुना में बह रहे इन झाग को छुपाने के लिए यमुना के पानी में जहरीला केमिलकल मिला रहे थे जिसे उन्होंने पुलिस की मदद से जब्त करवा दिया है.


केजरीवाल ने की यमुना सफाई के नाम पैसों की बंदरबाट
यमुना पहुंचे बीजेपी नेताओं के आरोपों की फ़ेहरिस्त लंबी थी. बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि अपने को श्रवण कुमार कहने वाले केजरीवाल अपनी मां-बहनों को इतनी गंदी गंगा में डुबकी लगाने कैसे मजबूर करेंगे. बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल सरकार ने यमुना की सफाई के नाम पर करोड़ रुपये खा लिए हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news