Monday, December 23, 2024

अरविंद केजरीवाल की AAP के पार्षदों को सलाह, ‘पैसे मत लेना किसी से, कोई खरीदने की कोशिश करे तो उसे expose करो’

दिल्ली : अरविंद केजरीवाल ने अपने नवनिर्वाचित पार्षदों के साथ बैठक की. इस बैठक में अरविंद केजरीवाल ने चुनाव के दौरान जो परेशानियां झेली उसकी चर्चा की.उन्होंने बताया कि उनके खिलाफ किस लेवल के षडयंत्र रचे गए.उनको हराने के लिए बीजेपी के 7 मुख्यमंत्री,17 कैबिनेट मंत्री, खुद अमित शाह और जेपी नड्डा सब मैदान में उतर गए थे.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम पॉजिटिव राजनीति करते हैं. इन्होंने हमको चुनाव में Narative बनाने ही नहीं दिया है कि हम चुनाव जीतेंगे तो क्या करेंगे. हम 10-11 बजे प्रेस कांफ्रेंस करने की सोचते थे, उससे पहले ही यह कुछ ना कुछ ले आते थे. कभी ठग सुकेश चंद्रशेखर की चिट्ठी लेकर आ जाते थे तो कभी मनीष सिसोदिया के खिलाफ कुछ ले आते थे कभी सतेंद्र जैन पर फर्जी केस, कभी कैलाश गहलोत पर फर्जी केस. सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स सब लगा दिए और रेड की. मैं समझता हूं कि इस तरह का युद्ध उन्होंने किसी के साथ नहीं किया जैसा युद्ध उन्होंने एमसीडी चुनाव के दौरान किया. उन्होंने हमें बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

अगले 5 साल में आप लोग कुछ ऐसा करना कि जनता का विश्वास और सुदृढ़ हो ऐसा मत करना कि जनता का विश्वास हमारे में कम हो जाए. जनता सबसे ज्यादा एमसीडी में भ्रष्टाचार से दुखी है. अगर आप यह सोच रहे हैं कि मैं पैसे कमा लेता हूं और किसी को पता नहीं चलेगा तो आप गलत हैं क्योंकि सब को सब पता चल जाता है और किसी को पता चले या न चले लेकिन ऊपर वाले को तो पता चलता है.इसलिए यह मान लेना कि अगर आपने पैसे खाने चालू कर दिए तो यह आपका आखिरी मौका है जिंदगी का.

ईमानदारी से काम करोगे सेवा करोगे तो खूब तरक्की करोगे और अगर इसी बार लालच में पड़ गए तो यह सोच लेना कि अगली बार टिकट भी गई जनता भी गई और सब कुछ गया बस यही 5 साल है और कुछ नहीं होगा आपके पास. बस पैसे मत ले लेना.अगर  2-4 काम कम कर दो तो चलेगा. कहीं ऐसा ना हो कि इस बार हम बीजेपी के भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़े हैं और अगली बार बीजेपी हमारे भ्रष्टाचार के खिलाफ चुनाव लड़े, ये नहीं होना चाहिए.

अंत में सबसे अहम चीज यह है कि यह लोग अब आप लोगों को खरीदने की कोशिश करेंगे. ऑलरेडी फोन आने चालू हो गए हैं. कुछ लोगों के पास फोन आए हैं किसी को कह रहे हैं 10 लाख ले लो किसी को कह रहे हैं 50 लाख ले लो और हम को वोट डाल दो लेकिन मुझे पूरी उम्मीद है आप में से कोई भी बिकने वाला नहीं है. आप में से एक-एक व्यक्ति हीरा है. लेकिन इनको एक्सपोज करना भी जरूरी है इसलिए अपने फोन में रिकॉर्डिंग लगा लो कोई भी फोन आएगा रिकॉर्ड हो जाएगा.

आपके पास कोई भी आए उसके रिकॉर्डिंग कर लो. रिकॉर्डिंग करके इनको एक्सपोज़ करेंगे. इनकी कुरीतियां जनता के सामने लाना जरूरी है. अगर किसी के पास भी फोन आए या कोई मिलने आए तो तुरंत अपने कोऑर्डिनेटर को बता देना. अपने विधायक को बता देना या फिर ऊपर बता देना ताकि तुरंत हम एक्शन ले सकें.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news