Friday, February 7, 2025

Arvind Kejriwal: मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा अस्पताल में भर्ती, केजरीवाल मिलने पहुंचे

बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की पत्नी से मिलने एक निजी अस्पताल पहुंचे. मंगलवार को इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में सीमा सिसोदिया को स्नायुविज्ञान विभाग में भर्ती कराया गया था. सीमा ‘ऑटोइम्यून डिसऑर्डर’, ‘मल्टीपल स्केलेरोसिस’ से पीड़ित हैं.
मुलाकात के बाद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘अस्पताल में अभी सीमा भाभी (मनीष जी की पत्नी) से मिलकर आ रहा हूं. कल से वह अस्पताल में भर्ती हैं. उन्हें ‘मल्टीपल स्केलेरोसिस’ बीमारी है. बहुत ही गंभीर बीमारी है. उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूं.’’

तकरीबन 2 महीने से जेल में बंद हैं मनीष सिसोदिया

आपको बता दें, मनीष सिसोदिया को दिल्ली सरकार की आबकारी नीति में कथित अनियमितता के आरोप में सीबीआई ने 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था.
मंगलवार (25 अप्रैल) को केंद्रीय जांच ब्यूरो ने दिल्ली शराब नीति मामले में आरोपपत्र दाखिल किया जिसमें दिल्ली पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत व्यवसायी अमनदीप सिंह ढल, अर्जुन पांडे और हैदराबाद के सीए बुचीबाबू गोरंटला का नाम शामिल है. इस मामले में दायर दूसरा आरोप पत्र, पूरक आरोपपत्र है. जिसमें मनीष सिसोदिया समेत तीन और लोगों को आरोपी बनाया गया है.

ये भी पढ़ें   NOIDA SCHOOL: नोयडा के प्राइवेट स्कूलों पर लगा 1-1 लाख का जुर्माना, कोरोना काल में वसूली थी मनमानी फीस  

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news