Tuesday, December 24, 2024

Arvind Kejriwal : तिहाड़ वापसी के लिए घर से निकले सीएम अरविंद केजरीवाल, पहले पहुंचे ऱाजघाट, फिर किये हनुमान जी के दर्शन

Arvind Kejriwal : दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल 21 दिन की अंतरिम जमानत की अवधि पूरी होने के बाद आज 2 जून को सरेंडर करने के लिए एक बार फिर से तिहाड़ जाने के लिए निकल पड़े हैं. सुप्रीम कोर्ट के द्वारा दी गई जमानत आज खत्म हो रही है. दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट को जमानत देने के लिए आभार जताया.

arvind kejiwal supreme court
arvind kejiwal supreme court

तिहाड़ वापस जाने से पहले सीएम अरविंद केजरीवाल अपने घर से माता पिता का आशीर्वाद लेने के बाद सीधे राजघाट पहुंचे, राजघाट पहुंचकर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी. राजघाट से निकल कर केजरीवाल कनॉटप्लेस के हनुमान मंदिर पहुंचे. वहां पूजा अर्चना की.

Image

 

Arvind Kejriwal के राजघाट जाने को बीजेपी ने बताया सर्कस 

वहीं अब सीएम अरविंद केजरीवाल के राजधाट जाने और हनुमान मंदिर जाने को बीजेपी ने सर्कस करार दिया है.बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि हिंदुस्तान में कई तरह के सर्कस चलते हैं, एक सर्कस दिल्ली में भी चलेगा. वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अगर वो अपनी गिरफ्तारी को इंवेट बनाना चाहते हैं, तो बना लें. लेकिन उन्हें लोगों को बताना चाहिए कि वो शराब की दलाली में जेल जा रहे हैं. महात्मा गांधी ने जीवन भर शराब का विरोध किया और आज केजरीवाल राजघाट जाकर हाथ जोड़ रहे हैं.

दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी की गिरफ्त में हैं केजरीवाल

दिल्ली शराब नीति मामले में मनी लांड्रिंग के आरोप में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने मार्च के महीने में गिरफ्तार किया था. 50 दिन तक तिहाड़ जेल में रहने के बाद चुनाव के कारण सुप्रीम कोर्ट ने  दिल्ली सीएम को 21 दिन की अंतरिम जमानत दी थी. दिल्ली सीएम केजरीवाल को 10 मई से एक जून तक के लिए अंतरिम जमानत मिली थी.

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि अगर दिल्ली के लोगों ने आप आम आदमी पार्टी और इंडिया अलांयस को वोट देंगे तो मुझे जेल नहीं जाना पडे़गा. हालांकि रिजल्ट आने से पहले ही अब वो अंतरिम जमानत की अवधि पूरी होने के बाद घर से सरेंडर करने के लिए निकल चुके हैं.

ये भी पढ़े:- Congress Meeting Before 4 June : कांग्रेस ने आज फिर बुलाई अपने नेताओं की बैठक,कार्यकर्ताओं को दिये गये कई निर्देश

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news