गुजरात में चुनावी तारीखों का ऐलान भले ही ना हुआ हो लेकिन राजनीतिक पारा गरम है.पॉलिटिकल पार्टियां पूरे दम खम से सड़कों पर उतर चुके हैं.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार गुजरात के दौरे जा रहे हैं. वहीं आम आदमी पार्टी ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है. सोमवार को अहदाबाद की सड़क पर एक अलग ही नजारा दिखाई दिया. दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल एक ऑटोरिक्शा में गुजरात पुलिस के जवानों के साथ झड़प करते नजर आये.
दिल्ली की ही तरह गुजरात में आम आदमी पार्टी ने ऑटोवालों के जरिये जनता के बीच पहुंचने का रास्ता तलाशा है.सोमवार देर शाम दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल अहमदाबाद पहुंचे और एक ऑटोरिक्शा में सवार होकर ऑटो रिक्शावाले के घर खाना खाने जा रहे थे तभी रास्ते में गुजरात पुलिस ने विलन बन कर उन्हें रोक लिया. हंगामा तो तब हुआ जब पुलिसवालों ने स्टेट प्रोटोकॉल के तहत सुरक्षा के नाम पर उन्हें ऑटो रिक्शा से उतरने नहीं दिया. अरविंद केजरीवाल ऑटो के अंदर से पुलिसकर्मियों से लगभग झगड़ते नजर आये. सीएम केजरीवाल गुजरात पुलिस के अफसरों से कहते नजर आये कि मुझे आपकी सुरक्षा नहीं चाहिये और सुरक्षा के नाम पर मुझे इस तरह से रोक कर नहीं रख सकते. आपने मुझे ऑटो से उतरने नहीं दिया है, वहीं पुलिस वाले ये कहते सुने गये कि उन्हें राज्य सरकार की तऱफ से सुरक्षा देने के लिए कहा गया है.
एक मिनट 56 सेकेंड के इस वीडियो में आप ये पूरी बातचीत सुन सकते हैं
अहमदाबाद में ऑटोवाले के घर डिनर के लिए जाने से दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को गुजरात पुलिस ने रोका.अरविंद केजरीवाल अहमदाबाद में ऑटो में बैठ कर एक आटोवाले के घर खाना खाने के लिए जाने वाले थे.
गुजरात पुलिस के जवानों से दिल्ली सीएम की जोरदार झड़प हुई@ArvindKejriwal pic.twitter.com/Pc8Lvok8sw— THEBHARATNOW (@thebharatnow) September 12, 2022
अरविंद केजरीवाल लगातार ये बताते रहे कि वो जनता के सेवक है और जनता के बीच जाकर ही रहेंगे. थोड़ी देर बाद पुलिसकर्मियों ने उन्हें जाने दिया और दिल्ली सीएम ऑटोचालक विक्रम भाई दंताणी के घर खाना खाते नजर आये.आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने खुद अपने ट्वीटर हेडल से से जानकारी दी .
अरविंद केजरीवाल दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं .आज अरविंद केजरीलाल व्यापारी, ऑटो ड्राइवर्स और सफाई कर्माचरियों से मुलाकात करेंगे.