Monday, December 23, 2024

Arvind Akela Kallu का गाना ‘यार कठूआई दिसंबर में’ हुआ रिलीज़, तेजी से हुआ वायरल

मनोरंजन डेस्क :  भोजपुरी इंडस्ट्री में आये दिन एक से एक गाने रिलीज़ हो रहे हैं. इसी बीच Arvind Akela Kallu का गाना ‘यार कठूआई दिसंबर में’ आज रिलीज हो गया है. जो काफी धमाल मचा रहा है. यह गाना कल्लू म्यूजिक वर्ल्ड के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है. गाने में कल्लू और रक्षा गुप्ता की केमिस्ट्री बवाल मचा रही है. जिसे लोग बेहद ही पंसद कर रहे हैं. इस गाने को अरविंद अकेला कल्लू ने शिवानी सिंह के साथ गाया है, जो अभी इंडस्ट्री की नई वॉइस सनसनी बनी हुई हैं. गाने को रिलीज होने के साथ ताबड़तोड़ व्यूज मिल रहे हैं. इसलिए यह तेजी से वायरल भी हो रहा है.

Arvind Akela Kallu
                                                      Arvind Akela Kallu

Arvind Akela Kallu ने गाने को लेकर क्या कहा?

अरविंद ने गाने को लेकर कहा कि सर्दी का मौसम है, तो हमने यह गाना उसी अनुसार बनाया है. लोकगीत और भोजपुरी संस्कृति में ये सदियों से चलता आ रहा है कि समय और त्यौहार के अनुसार गाने बनाये जाते हैं. मैंने उस परम्परा को जीवित रखा है और यह खूबसूरत गाना अपने चाहने वाले और फैंस के लिए लेकर आया हूँ. उम्मीद करता हूँ कि गाना ‘यार कठूआई दिसंबर में’ सबको पसंद आ रहा होगा . अरविंद ने कहा कि मेरा यह गाना फुल कमर्शियल और मनोरंजक है. इस गाने को करने में बड़ा मजा आया. मैं भोजपुरी संगीत प्रेमियों से अपील करूंगा कि आप सभी इस गाने को खूब प्यार और आशीर्वाद दें. मैं विश्वास दिलाता हूँ कि आगे भी एक से बढ़कर एक गाने लेकर आता रहूँगा.

ये भी देखे:Begusarai: डॉ. भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर जदयू ने निकाला संविधान बचाओ मार्च

आपको बता दें कि गाना ‘यार कठूआई दिसंबर में’ को अरविंद अकेला कल्लू और शिवानी सिंह ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है. गीतकार सूरज सिंह और संगीतकार प्रियांशु सिंह हैं. पी आर ओ रंजन सिन्हा, वीडियो-गोल्डी जायसवाल और डांस मास्टर-सनी सोनकर हैं. डीओपी सुनील बाबा और गौरव हैं. संपादक पप्पू वर्मा हैं. निर्माता आशू बाबा हैं.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news