नई दिल्ली सनातन धर्म (#SanatanaDharma) को लेकर दिये जा रहे बयानों पर विवाद ने जोर पकड़ लिया है. दक्षिण की पार्टी और इंडिया एलायंस के पार्टनर DMK के नेताओं के एक के बाद एक सनातन विरोधी (SanatanaDharma) बयानों से उत्तर भारत की राजनीति में बवाल मच गया है. पहले उदयनिधि स्टालिन के डेंगु मलेरिया वाले बयान और अब ए राजा के कोढ़ वाले बयान पर बीजेपी बौखलाई हुई है.
SanatanaDharma विरोधी DMK नेताओं के बयान पर भड़की BJP
बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस संसदीय दल की चेयरपर्सन सोनिया गांधी से सवाल किया है कि क्या मुंबई की बैठक में हिंदु धर्म को इस तरह से अपमानित करने की योजना बनाई गई थी? रविशंकर प्रसाद ने चेतावनी देते हुए कहा कि हिंदु धर्म का अपमान हिंदुस्तान नहीं सहेगा. रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी और सनिया गांधी की चुप्पी पर भी सवाल उठाया.
सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जवाब दीजिए…
सनातन को एड्स और एचआईवी बोलना, क्या यही आपका तरीका है।
– श्री @rsprasad
पूरा वीडियो देखें: https://t.co/l6ayTadICd pic.twitter.com/q7Sp5axVhW
— BJP (@BJP4India) September 7, 2023
‘SanatanaDharma के खिलाफ बोलना मानवता को मतलब खतरे में डालना है’- योगी आदित्यनाथ, सीएम यूपी
वहीं सनातम धर्म को लेकर लगातार दिये जा रहे बयान पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है . सीएम योगी ने ‘सनातन’ विरोधी बयान पर कहा कि कुछ लोग सनातन पर उंगली उठा रहे हैं. सनातन पर उंगली उठाना मतलब मानवता को खतरे में डालना है.
VIDEO | "There have been attempts to raise questions on 'Sanatan Dharma'. To raise fingers on 'Sanatan' means to endanger humanity," says Uttar Pradesh CM @myogiadityanath amid controversy over DMK leaders' remarks on 'Sanatan Dharma'. pic.twitter.com/SFxZr2kStb
— Press Trust of India (@PTI_News) September 7, 2023
SanatanaDharma विरोधी बयान से कांग्रेस ने किया किनारा
इंडिया एलायंस में एक साथ होने के बावजूद कांग्रेस ने डीएम के नेताओं के बयान से खुद को अलग कर लिया है. कांग्रेस की तरफ से कहा गया है कि इस तरह के बयान से उनका कोई संबंध नहीं है.
सुप्रीम कोर्ट में डीएमके नेताओं खिलाफ याचिका
उदयनिधि स्टालिन और ए राजा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने याचिका दर्ज की गई है और इनके खिलाफ मामला दर्ज कराने का मांग की है. याचिकाकर्ता वीनीत जिंदल ने याचिका में कहा है कि उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को खत्म करन के संबंध में बयान दिया है इसके बावजूद तमिलनाडु पुलिस ने उनपर कोई कार्रवाई नहीं की है.याचिकाकर्ता ने शीर्ष कोर्ट का ध्यान इस ओर भी खींचा कि दिल्ली में भी उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है लेकिन दिल्ली पुलिस की तरफ से भी कोई कोर्रवाई नहीं की गई है .इसलिए माननीय सुप्रीम कोर्ट इस मामले का संज्ञान लें.
BJP नेता सुब्रमन्यम स्वामी ने तमिलनाडु गवर्नर को लिखा पत्र
इस बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमन्यम स्वामी ने तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि को पत्र लिखकर इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है सुब्रमन्यम स्वामी ने गवर्नर आर एन रवि का ध्यान इस मामले पर दिलाते हुए लिखा कि उदयनिदि स्टालिन ने हाल ही में सनातन धर्म को लेकर हेट स्पीच दिया है. स्वामी ने उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ आपराधिक धाराओं के तहत कार्रवाई करने की मांग की है. स्वामी ने उदयनिधि स्टालिन पर CRPC की धारा 153A, 153 B,295 A, 298 और 505 के तहत कार्रवाई करने की मांग की है .
𝗟𝗲𝘁𝘁𝗲𝗿 𝘁𝗼 𝗛𝗼𝗻’𝗯𝗹𝗲 𝗧𝗡 𝗚𝗼𝘃𝗲𝗿𝗻𝗼𝗿 𝘀𝗲𝗲𝗸𝗶𝗻𝗴 𝗦𝗮𝗻𝗰𝘁𝗶𝗼𝗻 𝘁𝗼 𝗣𝗿𝗼𝘀𝗲𝗰𝘂𝘁𝗲 𝗨𝗱𝗵𝗮𝘆𝗮𝗻𝗶𝗱𝗵𝗶 𝗦𝘁𝗮𝗹𝗶𝗻 #SanatanaDharma #SanatanDharma https://t.co/tRyn4uZ2ZB pic.twitter.com/jQOJzRE8oC
— Subramanian Swamy (@Swamy39) September 5, 2023