Monday, December 23, 2024

गुंजन सिंह का एक और गाने ने सावन में लगाईं आग, “गेरुआ सूट चाहिं जीजा” हुआ वायरल

भोजपुरी लोक गायक और अभिनेता गुंजन सिंह पर बाबा भोलेनाथ की भक्ति की खुमारी सर चढ़कर बोल रही है. इस वजह से उन्होंने एक और सावन स्पेशल गाना “गेरुआ सूट चाहिं जीजा” रिलीज कर दिया है जो तेजी से वायरल हो रही है. गुंजन सिंह का नया गाना भोजपुरी के सबसे चर्चित म्यूजिक चैनल वेब म्यूजिक से रिलीज किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देख लिया है. इस गाने में गुंजन सिंह देवघर जाने की तैयारी में है जहां उनकी साली उनसे देवघर जाने के लिए गेरुआ सूट की मांग करती नजर आ रही हैं. गुंजन ने जीजा और साली के बीच संवाद के जरिए बाबा के दरबार की महिमा का बखान किया है. तो जो श्रद्धालुओं को और भोजपुरी संगीत प्रेमियों को बेहद पसंद आ रहा है.

गाना “गेरुआ सूट चाहिं जीजा” में गुंजन सिंह के साथ महिमा सिंह की केमिस्ट्री बेहद मनोरम और आकर्षक लग रही है. वही इस गाने को लेकर गुंजन सिंह ने कहा कि बाबा सबों के प्रिय हैं. ऐसे में उनकी भक्ति में लीन होना कौन नहीं चाहेगा. भोलेनाथ की कृपा सब पर है और इसलिए हमने भोलेनाथ की महिमा का बखान अपने इस गाने में भी किया है. आप सबों को बेहद पसंद आने वाली है. बाबा भोलेनाथ में दुनिया को बचाने के लिए और मानवता की रक्षा में विषपान तक कर लिया था. उनकी कथाएं आज भी हमें प्रेरित करती है और उन्हें हमारी नजरों में आराध्य बनाती है. इसलिए उनकी स्तुति में लोग भजन तो बनता है. यह आवाज मेरे दिल से निकलती है कि उनके लिए अधिक से अधिक गाने बनाऊं जो सावन के महीना में कांवर लेकर देवघर जाने वाले लोगों से लेकर मंदिर और शिवालियों तक माहौल भक्ति में बनाए रखें.

आपको बता दें कि गुंजन सिंह ने इससे पहले भी कई सुपरहिट शिव भक्ति गीत को रिलीज किया जिसे दर्शकों ने खूब देखा और सराहा.  अब वे एक बार फिर से नया गाना “गेरुआ सूट चाहिं जीजा” ले आए हैं. जिसका कांसेप्ट बेहद अलग और अपीलिंग है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news