Saturday, November 23, 2024

बिहार में NIA का PFI पर एक और बड़ा एक्शन, दो आरोपी गिरफ्तार,यहां भागने की थी तैयारी

मोतिहारी : पीएफआई PFI के टेरर मॉड्यूल केस में NIA ने एक बार फिर बिहार में बड़ी कार्रवाई की है. एनआईए की टीम ने जिला पुलिस की मदद से पूर्वी चंपारण के चकिया में छापेमारी कर PFI से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों के पास से उनकी बंदूक को भी एनआईए ने जब्त किया है.

PFI के दो कार्यकर्ता गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक  हाल ही में पकड़े गए मेहसी निवासी मो. याकूब की निशानदेही पर एनआईए की टीम ने चकिया अफसर कॉलोनी में छापेमारी कर मो. शाहिद और मो. कैश को गिरफ्तार किया है. दोनों कपड़ा और बालू-गिट्टी के कारोबार की आड़ में PFI की गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे. फिलहाल दोनों से एनआईए की टीम पूछताछ कर रही है.

मधुबनी में हुई थी छापेमारी

इससे पहले पीएफआई मामले में NIA ने मधुबनी में दबिश दी थी. 10 सदस्यों की टीम मधुबनी के बेनीपट्टी स्थित मकिया गांव पहुंची थी  जहां NIA की टीम ने मकतब विद्यालय के शिक्षक मोहम्मद उजैर और उसकी दो बेटियों को पकड़ा था और PFI से कनेक्शन सामने आने के बाद शिक्षक और उसकी दो बेटियों से एनआईए की टीम ने बेनीपट्टी थाने में पूछताछ की थी. शिक्षक मो. उज्जैर का बेटा अफगानिस्तान जाने की फिराक में था, जिसे दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ा गया. मो. उज्जैर का बेटा इंटरनेट कॉलिंग से परिवार के लोगों से बात कर रहा था.

विदेश से फंड इकट्ठा हो रहा था

उधर  एनआईए ने चार अगस्त को ही पीएफआई के टेरर मॉड्यूल केस में कोर्ट में सप्लिमेंट्री चार्जशीट दायर कर दिया था. एनआईए ने इस मामले में मोतिहारी के चार और लोगों को आरोपी बनाया था. एनआईए की जांच में यह बात सामने आई है कि ये चारों आरोपी अपने मंसूबों को अंजाम देने के लिए विदेश से फंड इकट्ठा कर रहे थे. एनआईए ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट में जिन चार और लोगों को आरोपी बनाया है उसमें मोतिहारी के रहने वाले  मो. तनवीर, आबिद, बिलाल और इरशाद आलम शामिल हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news