संवाददाता पंकज राज, दानापुर: बिहार के दानापुर (Danapur) में कुशवाहा पंचमहाला पंचायत का वार्षिकोत्सव – सह – पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने किया.
Danapurये भी पढ़ें: Prana Pratistha Program : प्राण प्रतिष्ठा तक अयोध्या में दूसरे राज्यों के वाहनों…
Danapur: 27 गाँवों के प्रतिनिधियों का मिलन
इस आयोजन में समाज के लगभग 27 गाँवो के प्रतिनिधियों का मिलन एवं गाँवो के प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण छात्र एवं छात्राओं को सम्मानित भी किया गया. बच्चे और भी अच्छा करे और अपने समाज एवं राष्ट्र को विकसित कर सके. पंचमहाल पंचायत के समाज में शिक्षा को प्रधानता देते हुए, यह उपदेश दिया गया कि समाज के हर एक व्यक्ति शिक्षित हो तभी समाज एवं राष्ट्र का विकास हो सकता है. इस मौके पर छोटे- छोटे बच्चों द्वारा नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी की गयी. इस मौके पर सम्राट चौधरी ने लालू प्रसाद पर हमला करते हुए कहा कि लालू प्रसाद वसूली करना जानते हैं.