बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने शुक्रवार को कहा था कि हमारी कोशिश है कि नए साल में बिहार को नई ऊंचाइयों तक ले जाएं. हम युवाओं के रोजगार पर भी काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि साल के आखिरी दिन यानी शनिवार को नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे.
ये भी पढ़े- Patna Municipal Result: दूसरी बार पटना नगर निगम की मेयर बनी सीता…
जेट प्लेन खरीद पर विरोधियों को दिया जवाब
वहीं, बिहार में जेट प्लेन पर चल रही राजनीति को लेकर भी तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि आखिरी बार जेट प्लेन जगन्नाथ मिश्रा की सरकार में खरीदा गया था. अब ज्यादा जरूरी है तो क्यों नहीं लेना चाहिए? उन्होंने कहा कि गुजरात सरकारी लेती है तो अच्छा लेकिन अगर बिहार सरकार प्लेन लेने जा रही तो राजनीति शुरू. तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav)ने कहा कि ऐसे कोई भी केंद्रीय मंत्री का नाम बता दीजिए जो प्राइवेट प्लेन पर घूमता हो.
तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि बिहार सरकार के पास अपना जेट प्लेन क्यों नहीं होना चाहिए? ओछी राजनीति का मैं जवाब ही नहीं देना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि अब तक लीज पर जहाज चलता था. केंद्र सरकार 4 हजार करोड़ खर्च कर जेट प्लेन लेती है तब लोगों को दिक्कत नहीं होती है. अब बिहार में सरकारी कामकाज के लिए जेट प्लेन लिया जा रहा है तब लोगों को दिक्कत हो रही है.