Thursday, March 13, 2025

Anju Love Story: सोशल मीडिया के प्रेमी के लिए पति को छोड़कर पाकिस्तान भागी अंजू, ‘सीमा हैदर से भी आगे निकली भारत की बेटी’

भारत और पाकिस्तान की सियासत और सेनाओं में भले ही एक दुसरे के प्रति नफरत हो, लेकिन देश की जनता के लिए ये नफरत की सरहद टूटती नजर आ रही है. पिछले कुछ वक्त में सामने आई घटनाएं इस बात का सबूत है. सीमा हैदर के बाद एक और घटना सामने आई है. लेकिन इस बार लड़की पक्ष हिन्दुस्तान है.

किसी ने सच कहा है प्यार में सरहद धर्म जाट कुछ मायने नहीं रखता. इस बात को फिर एक बार सच कर दिखाया है. राजस्थान के अलवर जिले में रहने वाली अंजू देवी ने जो अपने प्यार की तलाश में अब पाकिस्तान पहुंच गई है. लेकिन यहाँ भी जहाँ दो दिल तो मिले लेकिन एक दिल टूट भी गया. अब क्या है ये लव ट्रायंगल की ट्रैजिक स्टोरी आइये बताते हैं.

दरअसल मीडिया के जरिए अंजू के पति को जब यह जानकारी मिली तो वो हैरान रह गया. पति अरविंद को उसकी पत्नी आज से 4 दिन पहले जयपुर घूमने की बात कह कर गई थी. लेकिन उससे लगातार व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिए बात कर रही थी. 23 जुलाई रविवार की शाम 4 बजे के करीब भी उससे व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिए बात हुई. तो उसने बताया कि वह लाहौर में है और दो-तीन दिन में वापस लौट आएगी. अंजू के पाकिस्तान पहुंचने के बाद यह जानकारी मिल रही है कि वो यहां नसरुल्लाह नाम के शख्स से मिलने पहुंची है, जिससे उसका संपर्क सोशल मीडिया के जरिए हुआ था. नसरुल्लाह पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि अंजू को नसरुल्लाह का प्यार की खींचकर पाकिस्तान ले गया है.

मीडिया के जरिए जब पता चला कि अंजू जब अपने किसी प्रेमी के पास गई है. तो पति अरविंद ने कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है. अरविंद का कहना है कि नसरूल्ला से दोस्ती के बारे में वो कुछ नहीं जानता. पति अरविंद ने उम्मीद जाहिर की है कि उसकी पत्नी वापस लौट कर आएगी. अरविंद भिवाड़ी में इंडेक्स कंपनी में काम करता है और उसकी पत्नी अंजू भी यहां एक निजी कंपनी में बायो डाटा एंट्री ऑपरेटर का काम करती थी.

बता दें अरविन्द ने बताया कि बाहर विदेश में नौकरी के लिए अंजू ने 2 साल पहले ही पासपोर्ट बनवाया था. 4 दिन पहले अरविंद से जयपुर घूमने जाने की बात कहकर अंजू भिवाड़ी से रवाना हुई थी. इसके बाद व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिए पति से संपर्क में थी लेकिन अचानक पति को उसने बताया कि वह लाहौर आ गई है. बताया जा रहा है कि 21 जुलाई 2023 को वह पासपोर्ट लेकर पाकिस्तान पहुंच गई थी. अरविंद 2005 से भिवाड़ी में रह रहा है. दो बच्चों के पिता अरविंद पत्नी अंजू और अंजू के भाई के साथ किराये के फ्लैट में रहता है.

इस समय अंजू दीर बाला में नसरुल्लाह के घर में रह रही हैं. दीर बाला के डीपीओ (डिस्ट्रिक्ट पुलिस ऑफ़िसर) मोहम्मद मुश्ताक़ ने बीबीसी से बात करते हुए अंजू की वहां मौजूदगी की पुष्टि की है.

वैसे बता दें पाकिस्तान और भारत के नागरिकों के बीच इस तरह की प्रेम कहानियां नई नहीं हैं लेकिन दोनों देशों में संबंध तनावपूर्ण होने के कारण अब दोनों देश एक-दूसरे के नागरिकों को कम से कम वीज़ा देते हैं.

अंजू के लिए भी पाकिस्तान का वीज़ा लेना आसान नहीं था. विशेषकर दीर बाला तक पहुंचने के लिए पाकिस्तान की दूरदराज़ का एक ज़िला है. इस ज़िले की एक सीमा अफ़ग़ानिस्तान से मिलती है. आमतौर पर दोनों देश एक-दूसरे के नागरिकों को वीज़ा देते हुए बहुत कम शहरों तक जाने की अनुमति देते हैं. मीडिया से बात करते हुए कहा, “दोनों में तय हुआ कि अंजू पाकिस्तान का दौरा करेंगी, यहां आकर मेरे परिवार से मिलेंगी और हम पाकिस्तान में मंगनी करेंगे, जिसके कुछ समय बाद हम शादी कर लेंगे. नसरुल्लाह बताते हैं कि अंजू भारत में अपनी कंपनी से छुट्टी लेकर पाकिस्तान आई हैं और भारत वापिस जाकर अपनी नौकरी जारी रखेंगी.

अब इस मामले में को सीमा हैदर वाले मामले से जोड़ कर देखा जा रहा है. बीते दिनों पाकिस्तान की सीमा हैदर भी भारत आई है. बताया जा रहा है कि नेपाल के रास्ते अपने चार बच्चों को लेकर सीमा भारतीय सीमा में घुसी और बाद में अपने प्रेमी सचिन मीणा के साथ नोएडा में रह रही थी. हालांकि सीमा और अंजू में यह बड़ा अंतर भी है.

दरअसल, सीमा और अंजू में बड़ा अंतर यह है कि सीमा बिना वीजा से अवैध तरीके से भारत में घुसी, जबकि अंजू ने बाकायदा कानूनी तरीके पासपोर्ट वीजा के साथ पाकिस्तान में प्रवेश लिया है. लेकिन इसके साथ ही ये दोनों महिलायें अब लोगों के तानों का शिकार हो रही है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news