Friday, November 22, 2024

पूर्व सांसद Anand Mohan थामेंगे JDU का हाथ, RJD से नाराजगी की ये है वजह

पटना : बिहार के पूर्व आरजेडी सांसद और बाहुबली आनंद मोहन Anand Mohan नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू का दमन थाम सकते हैं. दो दिन पहले ही सीएम  नीतीश कुमार के निवास 1 अणे मार्ग पर आनंद मोहन Anand Mohan और सीएम नीतीश कुमार की खास मुलाकात हुई थी. बिहार के सियासी गलियारों में तभी से  चर्चा गर्म है कि इस बार आनंद मोहन जेडीयू का दामन थामने की तैयारी में हैं.

Anand Mohan के साथ बेटा और पत्नी भी शामिल होंगे

सियासी गलियारों में इस बात की चर्चाएं हैं कि आनंद मोहन Anand Mohan के साथ उनकी पत्नी आरजेडी नेता लवली आनंद,  बेटी सुरभी आनंद  भी JDU में शामिल होंगी. खास बात ये है कि आनंद मोहन के बेटे और वर्तमान में आरजेडी से विधायक चेतन आनंद भी जेडीयू में शामिल हो सकते हैं.सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दूर्गा पूजा के बाद बाहुबली आनंद मोहन अपनी पत्नी, बेटे और बेटी के साथ जेडीयू में शामिल होने वाले हैं.

ठाकुर वाली कविता से बढ़ी नाराजगी

आपको बता दें कि हालिया कुछ प्रकरणों के कारण आनंद मोहन आरजेडी से नाराज चल रहे हैं. महिला आरक्षण बिल के दौरान आरजेडी के राज्यसभा सांसद  मनोज झा के ठाकुर वाली टिप्पणी के कारण शुरू हुए विवाद और आरजेडी की तरफ से मनोज जा की वाहवाही से आनंद मोहन नाराज बताये जा रहे हैं. बेटे चेतन आनंद ने तो आरजेडी में रहते हुए मनोज जा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था.

जेल से बाहर निकालने के लिए बदला गया था जेल मैनुअल

आपको बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने आरजेडी के पूर्व सांसद रहे आनंद मोहन को उम्र कैद की सजा के बावजूद जेल से बाहर निकालने के लिए जेल मैनुअल तक में बदलाव कर दिया था.  जानकारों के मुताबिक नीतीश कुमार ने बिहार के राजपूत वोट बैंक को  अपनी और करने के लिए ये सियासी कदम उठाया था. अब ठाकुर विवाद में भी नीतीश कुमार ने तटस्थ भूमिका निभाई है. ऐसे में कयास लगाये जा रहे हैं कि जल्द ही आनंद मोहन अपने पूरे परिवार के साथ जेडीयू में शामिल होंगे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news