Thursday, November 7, 2024

गुजरात के आनंद में बुलेट ट्रेन ट्रैक का पुल गिरा, कई मजदर दबे, रेस्क्यू आपरेशन जारी

Anand bullet train track collapse : गुजरात के आणंद में बुलेट ट्रेन चलाने के लिए बन रहे  निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा ढह गया है.  मलबे में मजदूरों समेत कई लोगों के दबे होने की आशंका है.

 Anand bullet train track collapse : दो मजदूर की मौत 

घटना का बारे में जानकारी देते हुए आणंद जिले के पुलिस अधीक्षक जी.जी. जसानी ने जानकारी दी है कि वासद के पास बुलेटट्रेन प्रोजेक्ट का चल रहा था. यहां पुल बनाने का काम जारी  था . इसी दौरान लोहे की जाली टूट कर गिर गई. भारी लोहे के ढांचे के अंदर तीन से चार मजदूरों के दबे होने की आशंका है .पुलिस पदाधिकारी  ने बताया कि घटना में अब तक 2 मजदूरों की मौत की पुष्टि हो गई है, वहीं एक मजदूर को जीवित निकाला गया है. अभी भी एक मजदूर के मलबे में फंसे होने की आशंका है. प्रशासन का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

बुलेट ट्रेन के लिए 12 पुलों का काम हो चुका है पूरा

गुजरात में मुंबई-अहमदाबाद रूट को तेजी से पूरा करने का काम चल रहा है. इस गलियारे के लिए कुल 20 पुल बनाये जाने हैं . इनमें से 12 पुल को बनाने का काम पूर हो चुका है.यहां चल रहे काम के बारे में  नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) ने बताया है कि नवसारी जिले के खरेरा नदी पर 120 मीटर लंबे पुल का काम हाल ही में पूरा हुआ है.इसके साथ ही उन 12 पुलों का काम भी पूरा कर लिया गया है, जिनसे होकर हाई स्पीड बुलेट ट्रेन को गुजरना है.

508 किलोमीटर लंबा है मुंबई -अहमदाबाद बुलेट ट्रेन ट्रैक

मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन का गलियारा 508 किलोमीटर लंबा है. इस ट्रैक का 352 किलोमीटर का हिस्सा गुजरात में और 156 किलोमीटर का हिस्सा महाराष्ट्र में पड़ता है. इस रुट पर बुलेट ट्रेन के लिए महाराष्ट्र में मुंबई, विरार, ठाणे, बोइसर, बिलिमोरा, वापी और गुजरात में अहमदाबाद, भरूच, सूरत, वडोदरा, नडियाद, आणंद,और साबरमती में कुल 12 स्टेशन बनाने की योजना है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news