Sunday, December 8, 2024

US Election: राहुल गांधी ने चुनाव जीतने पर डोनाल्ड ट्रंप को दी बधाई, कमला हैरिस को कहा- ‘ऑल द बेस्ट’

US Election: कांग्रेस ने बुधवार को रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प को बधाई दी, डोनाल्ड ट्रम्प ने डेमोक्रेटिक उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को हराकर व्हाइट हाउस की दौड़ जीत ली है. राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष ने भी ट्रम्प को पार्टी की ओर से बधाई दी.

आपके दूसरे कार्यकाल में सफलता की कामना करता हूँ-राहुल गांधी

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया, “आपकी जीत पर बधाई, @realDonaldTrump! अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में आपके दूसरे कार्यकाल में सफलता की कामना करता हूँ. @KamalaHarris को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएँ.”

हम राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उनकी चुनावी जीत के लिए बधाई और शुभकामनाएं देते हैं-खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर लिखा, “भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से हम राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उनकी चुनावी जीत के लिए बधाई और शुभकामनाएं देते हैं. भारत और अमेरिका के बीच एक मजबूत व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है, जो लंबे समय से साझा लोकतांत्रिक मूल्यों, समान हितों और लोगों के बीच व्यापक संबंधों पर आधारित है.”
कांग्रेस प्रमुख ने कहा, ‘‘हम वैश्विक शांति और समृद्धि के लिए अमेरिका के साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं.’’

US Election: ट्रम्प ने दूसरी बार किसी महिला प्रतिद्वंद्वी को दी मात

डोनाल्ड ट्रम्प ने डेमोक्रेटिक उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को हराकर व्हाइट हाउस की दौड़ जीत ली है. विस्कॉन्सिन में जीत के साथ, ट्रम्प ने राष्ट्रपति पद हासिल करने के लिए आवश्यक 270 इलेक्टोरल वोट हासिल कर लिए हैं.
फ्लोरिडा में अपने समर्थकों की भीड़ से ट्रम्प ने कहा, “हमने साथ मिलकर बहुत कुछ सहा है, और आज आप रिकॉर्ड संख्या में जीत दिलाने के लिए आए हैं.”
हैरिस की हार के साथ ही ये दूसरा मौका है जब ट्रम्प ने किसी महिला प्रतिद्वंद्वी को हराया है. इससे पहले वो हेनरी क्लिंटन को हरा चुकें हैं. वैसे कमला हैरिस किसी प्रमुख पार्टी के टिकट पर राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने वाली पहली अश्वेत महिला है.

ये भी पढ़ें-US Election Results: पीएम मोदी ने दी बधाई, कहा-“मेरे मित्र डोनाल्ड ट्रंप को ऐतिहासिक…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news