Wednesday, March 12, 2025

Nawada में अज्ञात गाड़ी ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर, दो लोगों की हुई मौत

सवांददाता अमृत गुप्ता, नवादा : Nawada जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई. वहीं एक बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसका इलाज किया जा रहा है. यह पूरा घटना शुक्रवार की देर रात का है.

Nawada
                                                                Nawada

 

Nawada: बच्चा गंभीर रूप से हुआ जख्मी 

बताया जा रहा है की हिसुआ थाना क्षेत्र के चातर मोड़ के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों की मौत हो गई. वही एक बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मृतक की पहचान नवादा बुंदेलखंड थाना क्षेत्र के न्यू अंसार नगर मोहल्ले के रहने वाले मोहम्मद नौशाद अंसारी के 27 वर्षीय पुत्र मोहम्मद दिलशाद अंसारी के रूप में की गई. वहीं दूसरे मृतक युवक की पहचान हिसुआ थाना क्षेत्र के सिंहीन गांव के निवासी मोहम्मद खुर्शीद अंसारी के 24 वर्षीय पुत्र मोहम्मद शाहबाज अंसारी के रूप में की गई है. दोनों एक दूसरे के ममेरा-फुफेर भाई लगते हैं. वहीं घायल की सुफियान के रूप में किया गया है. जिसकी हालत काफी गंभीर है. सभी लोग न्यू अंसार नगर नवादा से हिसुआ के सिंहीन गांव जा रहे थे. उसी दौरान बाइक में पीछे से गाड़ी ने धक्का मार दिया जिस वजह से यह घटना हुई.

ये भी पढ़ें : Ashok Choudhary का चौंकाने वाला बयान, अमित शाह को लेकर कह दी बड़ी बात

मृतक के पिता ने कहा कि उनका बीटा पूरे घर का बोझ अपने कंधे पर उठाकर परिवार का पालन पोषण कर रहा था. लेकिन तेज रफ्तार अज्ञात गाड़ी की चपेट में आने से बड़े पुत्र की मौत ने पिता को भी सदमे में डाल दिया है. मोहम्मद नौशाद अंसारी ने कहा कि हमारी 6 संतान है. जिसमें चार लड़कियां और दो लड़के है. मौत की खबर सुनते ही पूरा परिवार सदमे में है. हिसुआ थाना के एसआई हिमांशु पप्पू ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवार के हवाले सौंप दिया गया है. एक ही बाइक पर तीन लोग सवार थे जिसमें दो की जान गई है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news