सोशल मीडिया साइट ट्वीटर ने आज से ट्वीटर ब्लू टिक (twitter blue tik) हटा दिया है. सोशल मीडिया पर विश्वसनीयता और पहचान का पर्याय बन चुके ब्लू टिक (twitter blue tik) को ट्वीटर ने हटा लिया है. भारत में इसकी जद मे कई लोग आये हैं, इसमें नेता अभिनेता से लेकर सेलिब्रेटीज तक शामिल हैं. शाहरुख खान से लेकर विराट कोहली, अमिताभ बच्चन तक शामिल हैं.
जब से ट्वीटर पर नाम के आगे से ब्लूटिक (twitter blue tik) हटा है , सोशल मीडिया पर धमाचौकड़ी मची है. अब इस मामले पर महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्वीटर पर ही रियेक्ट किया है. अमिताभ बच्चन ने ट्टीटर पर मजाकिया अंदाज में लिखा है कि
ए ट्वीटर भइया, सुन रहे हैं? अब तो हमने पैसा भी भर दिये हैं. तो अब वो नीलकमल (ब्लूटिक) होता है उस हमारे नाम के आगे है वापस लगा दीजियेना. ताकि लोग जान जायें की ये हम ही हैं-Amitabh Bachchan ..हाथ तो जोड़ लिये रहे हम.अब का, गोड़वा जोड़े पड़ी का ??
अमिताभ बच्चन ने अपना ट्टीट इलाहाबादी स्टाइल में भोजपुरी में ट्वीटर को लिखा है . जो अब सोशल मीडिया पर ही वायरल हो गया है.
T 4623 – ए twitter भइया ! सुन रहे हैं ? अब तो पैसा भी भर दिये हैं हम … तो उ जो नील कमल ✔️ होत है ना, हमार नाम के आगे, उ तो वापस लगाय दें भैया , ताकि लोग जान जायें की हम ही हैं – Amitabh Bachchan .. हाथ तो जोड़ लिये रहे हम । अब का, गोड़वा 👣जोड़े पड़ी का ??
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 21, 2023
दरअसल जब से एलॉन मस्क ने ट्वीटर खरीदा है उसके बाद उसने ऐलान कर दिया था कि अगर कोई ट्वीटर की सेवा लेना चाहता है तो उसे उसके लिए भुगतान करना होगा . ट्वीटर पर एक फीचर है जिसमें ट्वीटर अपने स्तर पर एकाउंट होल्डर की विश्वसनीयता की जांच कर एक नीले रंग का टिकमार्क देता है. दुनिया भर में ये नीला टिक मार्क विश्वसनीयता की पहचाना है. एलॉन मस्क के आने से पहले ये फीचर लोगों के लिए फ्री था, अब इसके लिए पैसे चुकाने होंगे . अब ट्वीटर अलग अलग कीमत पर अलग अलग रंग के टिकमार्क देगा. भारत में ब्लूटिक (भारत में ) ग्राहक को 6,800 रुपये गेने होंगे. हलांकि दुनिया भर मे इस लेकर विरोध भी देखा गया लेकिन ट्टीवटर अपने फैसले से पीछे नहीं हटा है और और जिन लोगो ने ब्लू टुक के लिए पैसे का भुगतान नहीं किया है उनके ब्लू टिक हटा दिये गये हैं.