Sunday, December 22, 2024

Amit Shah in Bihar: झंझारपुर रैली में अमित शाह का स्वागत, बिहार पार्टी से सभी नेता मंच पर मौजूद

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार यानी (16 सितंबर) को बिहार पहुंचे हैं. अमित शाह मघुबनी के झंझारपुर में एक रैली कर रहे है. लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी के लिए बनाए गए बीजेपी के ‘लोकसभा प्रवास’ कार्यक्रम के तहत गृह मंत्री अमित शाह मधुबनी जिले के झंझारपुर आए है. मंच पर अमित शाह के साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राठ चौधरी भी हैं.

रक्षा बंधन और जन्माष्टमी की छुट्टी खत्म करने पर किया नीतीश पर हमला

रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, “इस भूमि ने दुनिया में मधुबनी पेंटिंग से न केवल मिथिलांचल बल्कि देश-दुनिया में पहुंचाने का काम किया है. मैं बिहार की जनता का हृदय से धन्यवाद करना चाहता हूं. कुछ दिन पहले लालू-नीतीश ने फतवा जारी किया कि बिहार में रक्षाबंधन और जन्माष्टमी की छुट्टी नहीं होगी लेकिन इसके बाद जनता ने जो आक्रोश दिखाया मैं उसका सम्मान करता हूं.”

#WATCH इस भूमि ने दुनिया में मधुबनी पेंटिंग से न केवल मिथिलांचल बल्कि देश-दुनिया में पहुंचाने का काम किया है। मैं बिहार की जनता का हृदय से धन्यवाद करना चाहता हूं। कुछ दिन पहले लालू-नीतीश ने फतवा जारी किया कि बिहार में रक्षाबंधन और जन्माष्टमी की छुट्टी नहीं होगी लेकिन इसके बाद… pic.twitter.com/llnRxIBC5y

बिहार पार्टी की एक बैठक की करेंगे अध्यक्षता

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अमित शाह यहां लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की 9 साल की उपलब्धियों के बारे में जानकारी देंगे. इसके अतिरिक्त, शाह लोकसभा कोर कमेटी की बैठक की भी अध्यक्षता करेंगे और बैठक में पार्टी के जिला अध्यक्ष सहित प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय सहित बिहार बीजेपी के लगभग सभी शीर्ष नेताओं के उपस्थित रहने की संभावना है.

जोगबनी में करेंगे इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (ICP) का उद्घाटन

बीजेपी सूत्रों के हवाले से न्यूज एजेंसी ने बताया कि शाह जोगबनी में भारत-नेपाल सीमा पर इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (ICP) का उद्घाटन करेंगे. वह रिमोट कंट्रोल के जरिए जोगबनी से 8 किमी दूर एसएसबी बटालियन मुख्यालय का भी उद्घाटन करेंगे.

पिछले 1 साल में अमित शाह ने 6 बार किया बिहार दौरा

अगस्त 2022 में बीजेपी के राज्य की सत्ता से बेदखल होने के बाद गृहमंत्री अमित शाह की एक साल में राज्य की ये छठी यात्रा होगी.
पिछले साल अमित शाह ने सीमांचल क्षेत्र की राजधानी माने जाने वाले पुनिया का दौरा किया था.
इसके बाद में, अक्टूबर में, उन्होंने समाजवादी दिग्गज जय प्रकाश नारायण की जन्मस्थली सिताब दियारा का दौरा किया.
इस साल फरवरी में उन्होंने वाल्माकीनगर और पटना का दौरा किया और भूमिहार समुदाय को लुभाने के लिए पटना में किसान नेता सहजानंद सरस्वती की जयंती के अवसर पर आयोजित किसान समागम को संबोधित किया था.
2 अप्रैल, 2023 को, शाह ने चौथी बार राज्य का दौरा किया और नवादा में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित किया, और क्षेत्र में हिंसा के कारण रोहतास (सासाराम) का कार्यक्रम रद्द कर दिया.
पिछली बार केंद्रीय गृह मंत्री शाह 29 जून को बिहार पहुंचे थे और उन्होंने मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के लखीसराय में एक मेगा रैली को संबोधित किया था, जो जदयू अध्यक्ष और लोकसभा सांसद ललन सिंह का गृह क्षेत्र है.

ये भी पढ़ें- CWC meeting: हैदराबाद में कांग्रेस की बैठक, 5 राज्यों समेत 2024 लोकसभा चुनाव पर होगी चर्चा

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news