Friday, November 22, 2024

अमित शाह ने पटना में कैलाशपति मिश्र की प्रतिमा का किया अनावरण, पालीगंज में जन सभा को किया संबोधित

पटना : केंद्रीय मंत्री Amit Shah शनिवार को पटना एयरपोर्ट पहुंचे. प्रदेश में महागठबंधन की सरकार गिरने के सूबे में NDA की नई सरकार बनने के बाद अमित शाह पहली बार बिहार गए हैं. पटना एयरपोर्ट पर बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा समेत अन्य नेताओं ने अमित शाह का स्वागत किया और इसके बाद गृह मंत्री बिहार बीजेपी के दिग्गज नेता रहे कैलाशपति मिश्र की प्रतिमा का अनावरण किया.

प्रतिमा का अनावरण कर अमित शाह पालीगंज के लिए रवाना हुए. जहां भाजपा ओबीसी मोर्चा के द्वारा आयोजित जनसभा को गृह मंत्री ने संबोधित किया. पालीगंज में गृह मंत्री अमित शाह के संबोधन को सुनने के लिए बड़ी तादाद में लोग जमा हुए. अपने संबोधन में गृह मंत्री कांग्रेस और राजद पर जमकर बरसे.

केंद्रीय मंत्री ने 40 की 40 सीटें NDA की झोली में डालने का आग्रह किया

जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने एकतरफ जहां भाजपा और नरेंद्र मोदी सरकार को ओबीसी और ईबीसी का हितैसी बताया तो वहीं कांग्रेस और राजद को विरोधी बताते हुए उनपर जमकर वार किया. परिवारवाद पर चोट करते हुए राजद को अमित शाह ने चेतावनी भी दी. वहीं लोगों से समर्थन मांगते हुए इसबार लोकसभा चुनाव में 40 की 40 सीटें एनडीए की झोली में डालने का आग्रह किया.

साथ ही, पालीगंज में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के जमीन माफियाओं को बड़ी चेतावनी दी. अमित शाह ने कहा कि बिहार के भू माफियाओं को उल्टा लटका कर सीधा कर देंगे. अमित शाह ने लालू यादव पर तीखा हमला बोला.

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि लालू प्रसाद जब बिहार की सत्ता में थे तो चारा घोटाला किया. जब केंद्र सरकार में रेल मंत्री बने तो गरीबों की जमीन कब्जा कर नौकरी बाटी. अब बिहार में कोई गरीबों की जमीन पर कब्जा नहीं कर पायेगा. यहां के भू माफियाओं को उल्टा लटका कर सीधा कर दिया जायेगा. बिहार की सरकार एक कमेटी बनाने जा रही है जो ये जांच करेगी कि कहां-कहां गरीबों की जमीन हथिया ली गयी. वैसे सारे माफियाओं को जेल की हवा खिलायी जायेगी.

लालू को अपने कुनबे का भला करना है- Amit Shah

अमित शाह ने कहा कि लालू प्रसाद यादव की राजनीति का एक ही मकसद है. अपने परिवार को फायदा पहुंचाना. लालू अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं तो सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल गांधी को प्रधानमंत्री. ऐसे लोग गरीबों का क्या भला करेंगे. उन्हें अपने कुनबे का भला करना है. कांग्रेस ने हमेशा पिछड़ों के आरक्षण का विरोध किया. इंदिरा गांधी ने मंडल आयोग की रिपोर्ट को दबा दिया था. संसद में जब मंडल आयोग की रिपोर्ट को लागू करने के लिए प्रस्ताव आया था को राजीव गांधी ने दो घंटे तक उसके खिलाफ भाषण दिया था. जबकि बीजेपी ने संसद में मंडल आय़ोग की रिपोर्ट लागू करने के प्रस्ताव के समर्थन में वोट दिया था.

ये भी पढ़ें: Sela Tunnel : अरुणाचल में 13 हजार फीट की उंचाई पर बने सेला सुरंग का पीएम ने किया उद्घाटन

अमित शाह ने कहा कि आयुष्मान कार्ड, विश्वकर्मा योजना से लेकर मुफ्त राशन देने की योजनाओं के सहारे पिछड़ों, अति पिछड़ों, दलितों और गरीबों का भला करने का काम सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है. इस देश को समृद्ध बनाने का काम सिर्फ नरेंद्र मोदी और भाजपा कर सकती है. भाजपा ने प्रण लिया है कि देश को गरीबी से मुक्त कराना है इसलिए 2024 के चुनाव में फिर से नरेंद्र मोदी को मौका मिलना चाहिये.

आरजेडी औऱ कांग्रेस घोटालेबाज हैं- केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah

आरजेडी औऱ कांग्रेस आदतन घोटालेबाज हैं. राजद के शासनकाल में चारा घोटाला, वर्दी घोटाला, मेघा घोटाला, पाइप घोटाला, बालू घोटाला, रेलवे में नौकरी घोटाला, रेलवे के होटल बेचने में घोटाला किया गया. उससे बेनामी संपत्ति बनायी गयी. वहीं, कांग्रेस के शासन काल में कोयला घोटाला, कॉमनवेल्थ घोटाला, टूजी घोटाला, शारदा घोटाला जैसे घोटाले की लंबी फेहरिश्त है. लेकिन नरेंद्र मोदी पिछले 23 साल से सीएम और पीएम रहे है, 25 पैसे के घोटाला का भी आरोप उन पर नहीं लगा.

ये भी पढ़ें: JDU MLA Gopal Mandal ने दिया बड़ा बयान-पुलिस सतर्क हो जाए तो बिहार…

नरेंद्र मोदी ने कश्मीर से धारा 370 हटाकर उसे भारत का अभिन्न अंग बनाया. जबकि कांग्रेस और लालू यादव तो 75 साल से धारा 370 लगाकर बैठे थे. नरेंद्र मोदी की सरकार ने अयोध्या में राम मंदिर बनवाया. बिहार में तो लालू प्रसाद यादव ने आडवाणी जी को गिरफ्तार कर राम रथ रोका था. नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन भी किया और प्राण प्रतिष्ठा भी की.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news