Wednesday, March 12, 2025

Amit Shah Bihar Visit :पटना में गरजे अमित शाह,कहा-गरीबों को दबाने वालों को उल्टा लटकाकर सीधा करेगी डबल इंजन की सरकार

पटना Amit Shah Bihar Visit के दौरान आज पटना पहुंचे और पालीगंज में ओबीसी मोर्चा द्वारा आयोजित जनसभा में कांग्रेस और लालू प्रसाद यादव पर जम कर निशाना साधा. इस जनसभा के द्वारा बीजेपी ने बिहार की उस 63 प्रतिशत आबादी को साधने की कोशिश की जिसपर बिहार की राजनीति निर्भर करती है. बिहार की करीब 13 करोड़ की आबादी में ओबीसी की संख्या करीब 63 प्रतिशत (27% पिछड़ा + 36 %अति पिछड़ा) है. अमित शाह की बिहार में जदयू बीजेपी की सरकार बनने के बाद ये पहली यात्रा है.

Amit Shah patna Visit
Amit Shah patna Visit

Amit Shah Bihar Visit : राजद काल के घोटालों की दिलाई याद 

गृहमंत्री अमित शाह ने मंच संभालते ही विपक्षी गठबंधन पर जमकर हमले बोले. कांग्रेस और आरजेडी को घोटालों की पार्टी करार देते हुए कहा कि इनके शासन काल में कितने घोटाले हुए, ये पूरा देश जानता है. पीएम मोदी दो टर्म से सत्ता में है लेकिन पीएम मोदी पर आज तक 25 पैसे के भ्रष्टाचार को आरोप कोई नहीं लगा सका है.

Amit Shah paliganj Jansabha
Amit Shah paliganj Jansabha

 

बिहार में शाह ने पूछा कश्मीर से धारा 370 हटना चाहिये था या नहीं?  

गृहमंत्री शाह ने जनसभा में संबोधन के दौरान लोगों से पूछा कि कश्मीर हमारा है या नहीं?  वहां से धारा 370 हटनी चाहिये थी या नहीं? अमित शाह ने आरोप लगाया कि  कांग्रेस और लालू जैसे लोगो के चलते कश्मीर में पिछले 75 सालों से धारा 370 चला  रहा था.

‘बिहार की जनता दे मोदी जी को अपना आशीर्वाद ‘ 

लालू यादव पर तंज कसते हुए अमित शाह ने कहा कि यही वो लालू प्रसाद हैं, जिन्होंने आडवाणी जी का रथ रोक था और श्री रामलला को टैंट मे रहने के लिए मजबूर किया था. अब जब लोकसभा चुनाव आने वाले हैं तो बिहार की जनता इसका जवाब देगी और 40 के 40 सीट एनडीए को जितायेगी. गृहमंत्री शाह ने कहा कि बिहार की जनता 40 की 40 सीटें जिता कर नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से देश का पीएम बनायेगी.

लालू यादव पर गृहमंत्री अमित शाह का प्रहार  

अमित शाह ने ओबीसी मोर्चा की जनसभा को संबोधित करते हुए सीधा निशाना लालू यादव पर साधा. उन्होंने कहा कि पिछड़ों की बात करने वाले लालू प्रसाद कांग्रेस की गोद में जाकर बैठ गए हैं. उन्होंने पिछड़ों-गरीबों की जमीनें लूटने का काम किया. अमित शाह ने गरजते हुए कहा कि मैं बिहार में लालू प्रसाद को ये चेताने  आया हूं कि बिहार में डबल इंजन की सरकार बन गई है. हमारी सरकार यहां के भूमि माफियाओं को उल्टा लटकाकर सीधा करेगी. अमित शाह ने लालू यादव से कहा कि आप पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग के लोगों को और बरगला नहीं सकते हैं.

बिहार में घाटालों की जांच के लिए बनायेंगे कमिटी – अमित शाह

अमित शाह ने ओबीसी मोर्चा की जनसभा में लालू यादव को चेतावनी देते हुए कहा कि अब जब बिहार में डबल इंजन की सरकार बन गई है तो प्रदेश में जिन गरीब गुरबा लोगों की भूमि कब्जाई गई है, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी. डबल इंजन की सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई कर दोषियों को जेल भेजने का काम करेगी. गृहमंत्री शाह ने कहा कि पीएम मोदी आपसे आपका वोट देश को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए मांग रहे हैं, वहीं विपक्ष के लोग बेटे को गद्दी पर बिठाने के लिए आपसे वोट मांग रहे हैं. शाह ने लोगों के केंद्र सरकार का मुफ्त अनाज, उज्जवला योजना और नलजल योजनाओं की याद दिलाई और उनके फायदे गिनाये.

ये भी पढ़े:- Sela Tunnel : अरुणाचल में 13 हजार फीट की उंचाई पर बने सेला सुरंग का पीएम ने किया उद्घाटन

कैलाशपति मिश्र की प्रतीमा का अनावरण

गृहमंत्री अमित शाह ने आज पटना में नवनिर्मित पार्क में बीजेपी के दिवंगत पुरोधा कैलाशमति मिश्र की प्रतीमा का अनावरण किया. कैलाशपति मिश्र वो नेता थे जिन्होंने बीजेपी के 1980 में जनसंघ से अलग होने के बाद बिहार में बीजेपी का बीज बोया, उसे बड़ा किया.  बीजेपी के बड़ा कद होने के बावजूद कैलाशपति मिश्र वो नेता थे जिन्होंने कभी अपनी जमीन की पहचान को कभी नहीं छोड़ा. रिक्शा चलाकर  गांव गांव पहुंच कर लोगों से मिलते थे.कैलाशपति मिश्र राजनीति में सुचिता का दूसरा नाम कहे जाते थे. ऐसे कैलाशपति मिश्र की प्रतीमा को आज पटना शहर के नवनिर्मित पार्क में स्थापित किया गया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news