नवालगंड, कर्नाटक : कर्नाटक चुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. अमित शाह ने अपने खिलाफ हुए FIR और प्रधानमंत्री के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खरगे के बयान पर आज जमकर हमला बोला.
गृहमंत्री अमित शाह ((Amit Shah) आज कर्नाटक के नवालगंड विधानसभा क्षेत्र में बोल रहे थे.
Addressing a public meeting in Navalgund Assembly. Watch Live! https://t.co/ZZFVCLwAAB
— Amit Shah (@AmitShah) April 28, 2023
‘जिस पीएम का दुनिया सम्मान करती है,कांग्रेस उन्हें सांप कहती है’
अमित शाह ने कहा कि पूरी दुनिया जिस प्रधानमंत्री का स्वागत करती है, उनको कांग्रेस के अध्यक्ष खरगे जी विषैला सांप कहते हैं .
गृहमंत्री शाह ((Amit Shah) ने कहा कि जो लोग प्रधानमंत्री के लिए विषैला सांप जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, सोनिया गांधी उन्हें मौत का सौदागर कहती है , प्रियंका गाधी नीची जाति के लोग कहती है, क्या उन्हें लोग अपना वोट देकर जिता सकते हैं. कांग्रेस वालों की मति मारी गई है .मोदी जी को जितना भी गाली दोगो कमल उतनी अच्छी तरह से खिलेगा.
कांग्रेस द्वारा किये गये FIR पर क्या बोले अमित शाह (Amit Shah)
गृहमंत्री अमित शाह ने अपने राजधानी बंगलुरु में भाषण के दौरान कहा था कि अगर कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनती है तो यहां दंगे होंगे. गृहमंत्री के इस बयान पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए अमित शाह और रैली के आयोजकों के खिलाफ FIR दर्ज कराया है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि गृहमंत्री अमित शाह लोगों के बीच शत्रुता फैलाने और विपक्ष को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. कांग्रेस ने गृहमंत्री अमित शाह के के बयान के खिलाफ चुनाव आयोग में भी शिकायत की है .
अब गृहमंत्री ने अपने खिलाफ दर्ज FIR पर कहा कि हमने PFI पर बैन लगा कर कुछ गलत किया है क्या? हमने PFI पर बैन लगाकर कर्नाटक को सुरक्षित किया है. कांग्रेस वाले हमारे खिलाफ FIR दर्ज करवाते हैं. अमित शाह ने आज एक बार फिर से आरोप लगाया कि वोट वैंक के लालच में कांग्रेस ने PFI को सिर पर चढ़ाया.
कांग्रेस ने मेरे खिलाफ पुलिस में FIR दर्ज कराई है। हमने PFI पर बैन लगाकर कर्नाटक को सुरक्षित किया है। मैं नहीं डरता हूं। आपको कोई आपत्ति है तो आकर बताइए कि क्यों PFI को चालू रखना चाहिए…वोट बैंक की लालच में कांग्रेस ने PFI को सिर पर चढ़ाया था: गृह मंत्री अमित शाह, धारवाड़ pic.twitter.com/Jd1B9riXk6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2023