Amit Shah Manipur : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए तय अपनी रैलियों को छोड़कर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली लौट आये हैं. बताया जा रहा है कि गृहमंत्री शाह ने ये फैसला मणिपुर में शुरु हुई हिंसा के मद्देनजर लिया है. मणिपुर में बिगड़ते हालात और सिविल सोसयटी के 24 घंटे के एल्टीमेटम के बाद अब बताया जा रहा है कि सरकार यहां शांति बहाली के लिए कड़े कदम उठा सकती है. खबर है कि बीरेन सरकार ने केंद्र सरकार से AFSPA हटाने के लिए कहा है .
Manipur is burníng again
– 16 Kuki women & children kílled
– Curfew imposed
– Internet & mobile services suspended
– Meitei mobs on streetsBut Modi ji & HM Amit Shah are campaigning in Jharkhand & Maharashtra 👏 pic.twitter.com/5dF7ULSbSE
— ਐੱਸ ਸੁਰਿੰਦਰ (@KhalsaVision) November 17, 2024
Amit Shah Manipur : मुख्यमंत्री के आवास समेत कई विधायकों के घर जले
मणिपुर में लगातार हालात बिगड़ रहे हैं,शनिवार से शुरु हुई हिंसा में नाराज प्रदर्शनकारियों ने इंफाल घाटी में सत्ताधारी भाजपा और कांग्रेस के कई विधायकों के घरों में आग लगा दी.निंगथौखोंग में लोकनिर्माण मंत्री गोविंददास कोंथौजम, हियांगलाम बाजार में भाजपा विधायक वाई राधेश्याम, थौबल जिले में भाजपा विधायक पाओनम ब्रोजेन और कांग्रेस के विधायक लोकेश्वर के घर में नाराज लोगों ने आग लगा दी. हालांकि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई.
लगातार हालात को बिगड़ते देख गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली लौट आये है और मणिपुर को लेकर रणनीति पर विचार शुरु हो गया है. आपको बता दें कि रविवार को अमित शाह की महाराष्ट्र के विदर्श में 4 रैलियां होने वाली थी. शाह आज वर्धा, गढ़चिरौली, कटोल और सावनेर में जनसभाएं करने वाले थे. गृहमंत्री शाह का कार्यक्रम सुबह 11 बजे से तय था लेकिन तभी पता चला कि मणिपुर में हालात बिगड़ रहे हैं. इसके बाद ही महाराष्ट्र की रैलियां रद्द कर दी गई और अमित शाह वापस दिल्ली लौट गये.
मणिपुर के कई इलाके में कर्फ्यू,इंटरनेट बंद
शनिवार रात से बिगड़े हालात के बाद प्रशासन ने इंफाल घाटी के कई इलाकों में अनिश्चितकाल के लिए कर्फ्यू लगा दिया है वहीं इंटरनेट औऱ मोबाइल सेवाएं भी रोक दी गई हैं. मुख्यमंत्री आवास और मुख्यमंत्री के दामाद भाजपा के विधायक आर. के. इमो सहित कई नेताओं के घरों पर हमले के बाद से सात जिलों की इंटरनेट सेवाएं फिलहाल के लिए निलंबित कर दिया गया है.
य़े भी पढ़े :- मणिपुर में फिर भड़की हिंसा,सीएम बीरेन सिंह के घर पर हमले के बाद सिविल सोसायटी ने दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम