Monday, December 23, 2024

CM नीतीश कुमार पर जमकर बरसे Amit Shah, कहा- अरे पलटू बाबा थोड़ा तो शर्म करो

लखीसराय : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह Amit Shah एक बार फिर बिहार दौरे पर आए हैं. अमित शाह Amit Shah ने लखीसराय में बीजेपी की हुंकार रैली के मंच पर से नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है. इस दौरान अमित शाह Amit Shah ने कहा कि- मैं पटना उतरा तो बोला गया कि आंधी और बारिश है लखीसराय नहीं जा पाएंगे लेकिन अशोकधाम वाले बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद है कि आज हम आपके सामने उपस्थित हैं. बिहार ने हमेशा भ्रष्टाचार के खिलाफ एक आवाज बुलंद की है और इस बार भी जरूरत है भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करने की. 2014 और 2019 में एक दो सीट जो कम हो गया है उसको इस बार को पूरा कर दें.

Amit Shah सीएम को कहा पलटू बाबा 

अमित शाह Amit Shah ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि- कुछ दिन पहले नीतीश कुमार पूछ रहे थे कि मोदी सरकार ने 9 साल तक क्या किया . ये पलटू पूछते हैं कि नौ साल में केंद्र ने क्या किया ,अरे पलटू बाबा थोड़ा सा भी तो शर्म करो. कुछ तो लिहाज रखो जिसकी बदौलत आप शासन में आए आज उसी से सवाल पूछ रहे हो. 9 साल में मोदी जी ने बहुत कुछ काम किया है. पीएम मोदी ने देश के 70 करोड़ गरीबों के लिए बहुत काम किए. आजादी से लेकर अब तक किसानों के बैंक खाते में 6 हजार रुपये डालने का काम नहीं किया. लेकिन मोदी किसान सम्मान निधि लेकर आए. बिहार के किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ रुपये डाले गए हैं.

Amit Shah ने गिनाए मोदी सरकार के काम

अमित शाह Amit Shah ने कहा कि, नीतीश बाबू हमारा हिसाब पूछ रहे हैं. उनको बता दें कि हमने आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य का 5 लाख रुपये तक का खर्चा गरीब परिवार को देने का काम किया है. इससे बिहार में 75 लाख लोग जुड़े हैं. लोगों के घर में शौचालय बनाने का काम किया. गरीबों को अनाज मिल रहा है. 37 लाख लोगों को घर बनाकर देने का काम भी नरेंद्र मोदी ने किया है. नीतीश बाबू कम से कम बोहनी भी करवा दे.

राहुल पर भी साधा निशाना

मैं आज नीतीश बाबू से पूछना चाहता हूँ की आपने क्या किया. जो आदमी बार बार घर बदले क्या उस को बिहार की सत्ता देनी चाहिए. एक फ़ोटो मैंने देखा कि बीस पार्टी को साथ बुलाया, पर ये बीस पार्टियाँ कौन हैं जिन पर बीस लाख करोड़ घोटाले का आरोप है. नीतीश बाबू किस मुंह से आप लालू और कॉन्ग्रेस के साथ मुंगेर और लखीसराय आएंगे.
अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस राहुल गांधी को बीस साल से लॉंचिंग का असफल प्रयास कर रही है.  जो सत्ता के लिए लालू के साथ जा रहे हैं इसी कारण बिहार की क़ानून का ये हाल है. आपको कौन चाहिए. बीस साल से लॉंचिंग का प्रयास होने वाला राहुल चाहिए कि मोदी चाहिए.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news