पटना : Amit Shah Bihar Visit बिहार में बीजेपी -जेडीयू सरकार के शपथ ग्रहण के बाद पहली बार गृहमंत्री अमित शाह एक दिन के दौरे पर पटना आ रहे हैं. गृहमंत्री शाह पटना में बनाये गये एक नये पार्क में लगे दिवंगत बीजेपी नेता कैलाशपति मिश्र की प्रतीमा का अनावरण करेंगे. इसके साथ ही गृहमंत्री शाह पालीगंज में ओबीसी मोर्चा की ओर से आयोजित एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
Amit Shah Bihar Visit कैलाशपति मिश्र की प्रतीमा का करेंगे अनावरण
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार दोपहर एक बजे पटना पहुंचेंगे . पटना एयरपोर्ट से निकल कर सीधे गृहमंत्री शाह पटना के नवनिर्मित पार्क में पहुंचेंगे. इस पार्क को अखिल भारतीय कृषि अनुसंधान केंद्र के द्वारा बनाया गया है और इसे बेहद खूबसूरती से सजाया भी गया है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इसी पार्क में लगाये गये बीजेपी के दिवंगत नेता कैलाशपति मिश्र की प्रतीमा का अनावरण करेंगे.
पार्क में प्रतीमा अनावरण के समय राज्यपाल भी रहैंगे मौजूद
पटना के नवनिर्मित पार्क में कैलाशपति मिश्र की प्रतीमा के अनावरण के समय प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा , सांसद राधा मोहन सिंह समेत बीजेपी के कई बड़े नेता उपस्थित रहेंगे.पार्क में मूर्ति के अनावरण के बाद गृहमंत्रीशाह पालीगंज की सभा के लिए रवाना हो जायेंगे.
ये भी पढ़ें:- CM Nitish London Visit : लंदन पहुंचे सीएम नीतीश कुमार…साइंस म्यूजियम देखकर कहा ऐसा ही बनेगा पटना का साइंस सिटी ..
अमित शाह पालीगंज में जनसभा को करेंगे संबोधित
केंद्रीय गृहमंत्री आज पटना का पालीगंज में एक जनसबभा को भी संबोधित करेंगे. इस जनसभा का आयोजन ओबीसी मोर्चा का द्वारा किया गया है.बीजेपी ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष और राज्यसभा सासंद डा. लक्ष्मण सिंह के मुताबिक आने वाले समय में ओबीसी मोर्चा देश भर के 10 हजार स्थानों पर सामाजिक सम्मेलनों का आयोजन करेगा.इसी कार्यक्रम के तहत पटना के पालीगंज में जनसभा का आयोजन किया जा रहा है जिसे गृहमंत्री अमित शाह संबोधित करेंगे.