Thursday, March 13, 2025

Rahul Gandhi Amethi : कांग्रेस पार्टी से अमेठी में राहुल गांधी हो सकते है प्रत्याशी, 26 अप्रैल के बाद भरेंगे नामांकन 

नई दिल्ली :  कांग्रेस पार्टी के अनुसार राहुल गांधी अमेठी Rahul Gandhi Amethi से पार्टी के प्रत्याशी हो सकते हैं. शनिवार को पार्टी की ओर से इस बारे में संकेत दिया गया. राहुल गांधी आगामी 26 अप्रैल के बाद अमेठी सीट से अपना नामांकन भरेंगे. तब तक दूसरे चरण में वायनाड में मतदान हो चुका होगा, जहां से वह अभी पार्टी प्रत्याशी हैं. पार्टी का मानना है कि अब भी गांधी परिवार को इन परंपरागत सीटों पर अधिक प्रचार की आवश्यकता नहीं है. शायद इसी वजह से अब तक पार्टी ने दोनों ही सीटों पर अपने पत्ते खोलने से परहेज किया है.

Rahul Gandhi Amethi से 26 अप्रैल के बाद भर सकते हैं पर्चा 

दरअसल, उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट पर आगामी 20 मई को पांचवें चरण में मतदान होना है. आगामी 27 अप्रैल से यहां नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. कांग्रेस वायनाड के मतदाताओं को मतदान से पहले यह संदेश नहीं देना चाहती है कि राहुल गांधी यह सीट छोड़ सकते हैं अथवा वायनाड के विकल्प के रूप में अमेठी सीट भी है. इसलिए अभी तक कांग्रेस ने रणनीति के तहत अमेठी से पार्टी प्रत्याशी घोषणा नहीं की है. 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी अमेठी के साथ ही केरल की वायनाड सीट से भी चुनावी मैदान में उतरे थे लेकिन वह अमेठी में केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से चुनाव हार गए थे.

कांग्रेस ने दूसरे चरण में होने वाले चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची की जारी 

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण में होने वाले चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. इस चरण के स्टार प्रचारकों में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी व राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, आराधना मिश्रा मोना, सलमान खुर्शीद, सुखविंदर सिंह सुख्खू, अशोक गहलोत, प्रमोद तिवारी, सचिन पायलट, निर्मल खत्री, राज बब्बर, पीएल पुनिया समेत 40 पार्टी के नेता शामिल हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news