Allu Arjun Arrested: फिल्म ‘पुष्पा 2’ दुनियाभर के सिनेमाघरों में धूम मचा रही है.फिल्म तेजी हजारों करोड़ का बिजनेस कर रही है इस बीच फिल्म के हीरो और साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन पर बड़ी कार्रवाई हुई है.
Allu Arjun Arrested : संध्या थियेटर भगदड़ मामले में हुई थी भगदड़
अल्लू अर्जुन पर हैदराबाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. अल्लू अर्जुन को पुलिस ने फिल्म के रिलीज के पहले दिन हैदराबाद के संध्या थिएटर पर हुए भगदड़ में एक 35 साल की महिला की मौत के मामले में गिरफ्तार किया है.
4 दिसंबर को जब फिल्म पुष्पा 2 रीलीज हुई थी, उस दिन पहला शो देखने के लिए मची होड़ में हैदराबाद के संध्या थियेटर के बाहर भगदड़ मच गई थी, जिसमें एक 35 साल की महिला की मौत हो गई थी. पुलिस ने महिला की मौत के बाद एक्टर अल्लू अर्जुन और सिनेमाहाल के प्रबंधन पर मामला दर्ज किया था.अब इसी मामले में अल्लू अर्जुन गिरफ्तार हुए हैं.
हलांकि घटना के बाद अल्लू अर्जुन ने महिला के परिवार को मुआवजे के तौर पर 25 लाख रुपये की सहयता दी थी. मुआवजा देते हुए अल्लू अर्जुन ने कहा था कि उन्होने ये रकम केवल एक मानवीय सहायता के तौर पर दिया है.