Monday, December 23, 2024

Animal फिल्म में गंडासा सीन को लेकर लगा चोरी का आरोप, हॉलीवुड फिल्म से कॉपी किया सीन

Mumbai: Animal फिल्म का इंतज़ार दर्शक काफी लम्बे समय से कर रहे हैं. फैंस के बीच इस फिल्म को देखने की उत्सुकता बढ़ती ही जा रही है. रणबीर कपूर और बॉबी देओल स्टारर फिल्म Animal  का ट्रेलर बहुत दमदार है और दर्शको को बेहद पसंद भी आया है. Animal के ट्रेलर ने ही लोगो के बीच उत्सुक्ता बढ़ा दी है. जिस तरह का स्वैग, अलग तरीके के एक्शन्स दिखाए गए है उसे देखकर कोई भी इम्प्रेस हो जाएगा. हर किसी की ज़ुबान पर बस एक ही बात है कि फिल्म हिट होने वाली है और इस फिल्म में रणबीर का जो लुक है, उसे देखकर फैंस सरप्राइज हो रह गए.

Animal
                                   Animal

Animal हॉलीवुड की कॉपी है ?

बताया जा रहा है कि, ‘Animal’ फिल्म में जो गंडासा चलाते हुए रणबीर कपूर का सीन है उसे एक हॉलीवुड फिल्म ‘ओल्ड बॉय’ से कॉपी किया गया है. हॉलीवुड फिल्म ओल्ड बॉय में ना तो बैकग्राउंड म्यूजिक और न ही बहुत ज्यादा फिल्म में सिनेमैटिक अंदाज देखने को मिल रहा है. बहुत ही आसान तरीके से लोगों को हीरो मार रहा है और जीत हासिल कर रहा है. यह पिक्चर में आसानी से देखा जा सकता है.

अगर हम रणबीर सिंह की मूवी की बात करें तो ‘ओल्ड बॉय’ की तरह ये फिल्म साउंडलेस नहीं  है बल्कि  इसमें सीन के साथ बैकग्राउंड म्यूजिक दिया गया है. साथ ही लम्बे बालो में नजर आने वाले रणबीर कपूर की आंखों में गुस्सा दिखाया गया है .देखा जाए तो दोनों फिल्म एक मिलती जुलती लगती है लेकिन एक जैसी नहीं है. हलांकि सिर्फ एक सीन की वजह से इस फिल्म पर  हॉलीवुड फिल्म की कॉपी  का आरोप लगा रहे है.

1 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी फिल्म

बता दें कि रणबीर कपूर -बॉबी देओल की यह फिल्म 1 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी. फिल्म में अनिल कपूर ने रणबीर कपूर के पिता का रोल निभाया है. फिल्म की कहानी बाप और बेटे की बॉन्डिंग के ईर्द-गिर्द घूमती नजर आने वाली है. पिता की जान बचाने के लिए किस हद तक बेटा क्राइम करता है, यह दिखाने की कोशिश है. इसी के साथ फिल्म में रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं. रश्मिका ने रणबीर की पत्नी का रोल अदा किया है. फिल्म का निर्देशन संदीप बांगा रेड्डी ने संभाला है. इन्हें कबीर सिंह kabir Singh फिल्म के लिए जाना जाता है. अब यह देखना बेहद दिलचस्प होगा की रिलीज़ होने पर फैंस इस फिल्म को कितना प्यार देते हैं और यह फिल्म ग़दर 2 और जवान जैसी फिल्मो को पीछे छोड़ पाती है या नहीं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news